24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वाशिंगटन दूतावास बेचना चाहता है पाकिस्तान! IMF से पैसा तो नहीं मिला, मिली नसीहत

आईएमएफ प्रमुख क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने जर्मनी में शुक्रवार को म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन के मौके पर डॉयचे वेले के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि पाकिस्तान को ऐसी 'खतरनाक स्थिति' से बचने के लिए कड़े कदम उठाने की जरूरत है, जहां उसे कर्ज को पुनर्गठित करने की जरूरत पड़े.

इस्लामाबाद : ऐतिहासिक कंगाली के दौर में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) से करीब 6 अरब डॉलर के राहत पैकेज की उम्मीद कर रहे पाकिस्तान को वैश्विक संस्था से पैसा तो नहीं मिला, आईएमएफ ने उल्टे उसे नसीहत दे डाली. इस वैश्विक संस्था ने पाकिस्तान को नसीहत देते हुए कहा कि वह एक देश की तरह काम कर ले. आईएमएफ ने आगे कहा कि पाकिस्तान को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ज्यादा कमाई करने वाले लोग टैक्स का भुगतान करें और केवल गरीबों को ही सब्सिडी दी जाए. उसने कहा कि यदि पाकिस्तान एक देश के रूप में काम करना चाहता है, तो ऐसा करना जरूरी है. चौंकाने वाली बात यह है कि पैसा जुटाने के लिए पाकिस्तान अब वाशिंगटन स्थित अपने दूतावास को ही बेचना चाहता है.

गरीबों को सब्सिडी, अमीरों पर लगाए टैक्स

आईएमएफ प्रमुख क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने जर्मनी में शुक्रवार को म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन के मौके पर डॉयचे वेले के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि पाकिस्तान को ऐसी ‘खतरनाक स्थिति’ से बचने के लिए कड़े कदम उठाने की जरूरत है, जहां उसे कर्ज को पुनर्गठित करने की जरूरत पड़े. समाचार पत्र डॉन एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा कि आईएमएफ पाकिस्तान के गरीब लोगों को बचाना चाहता है, लेकिन अमीरों को सब्सिडी का लाभ नहीं मिलना चाहिए. सब्सिडी गरीब को मिलनी चाहिए.

अर्थव्यवस्था में योगदान करें अमीर

उन्होंने कहा कि हम जो मांग कर रहे हैं, वो पाकिस्तान को एक देश के रूप में काम करने में सक्षम बनाने के लिए जरूरी हैं. उसे ऐसी खतरनाक स्थिति में जाने से बचना चाहिए, जहां कर्ज को पुनर्गठित करने की जरूरत पड़े. उन्होंने कहा कि जो लोग सार्वजनिक या निजी क्षेत्र में अच्छा पैसा कमा रहे हैं, उन्हें अर्थव्यवस्था में योगदान देना चाहिए.

3 हफ्ते के आयात के बचे पैसे

बता दें कि ऐतिहासिक आर्थिक तंगी की मार झेल रहे पाकिस्तान का खजाना पूरी तरह से खाली हो गया है. किसी भी देश को विदेशों से सामान खरीदने के लिए उसके पास विदेशी मुद्रा का भंडार रहना आवश्यक है. पाकिस्तान के पास इस समय विदेशी मुद्रा भंडार केवल 3 अरब डॉलर यानी करीब 25 हजार करोड़ रुपये की रह गए हैं. इनते पैसों से पाकिस्तान केवल 3 हफ्ते तक ही आयात बिल का भुगतान कर सकता है. पिछले साल के फरवरी महीने में उसके पास करीब 16.7 अरब डॉलर का विदेश मुद्रा भंडार था, जो एक साल में घटकर 3 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गया है.

Also Read: Pakistan Economic Crisis: कंगाल हुआ पाकिस्तान, रक्षा मंत्री ने दिवालिया होने की बात कबूली
पैसों के लिए बेचना चाहता है वाशिंगटन दूतावास

खबर यह भी है कि पाकिस्तान वाशिंगटन स्थित अपने दूतावास की संपत्ति भी बेचना चाहता है, ताकि उसे बेचकर कुछ पैसे जुटाए जा सकें. इसके साथ ही, पाकिस्तान में मैरिज गार्डन, शॉपिंग मॉल्स, रेस्टोरेंट और बाजार जल्दी ही बंद कराए जा रहे हैं, ताकि पेट्रोल-डीजल की खपत को कम किया जा सके. सबसे बड़ी बात यह है कि पाकिस्तान का सामान्य सरकारी कर्ज वर्ष 2022 में जीडीपी का करीब 78 फीसदी हो गया है, जो पांच साल पहले वर्ष 2017 में जीडीपी का केवल 60 फीसदी ही था. इसके अलावा, पाकिस्तान का कुल बाहरी कर्ज करीब 10 लाख रुपये करोड़ है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel