27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Pakistan: पाकिस्तान की हालत खस्ता, लेकिन इन 10 अमीरों के पास है अरबों की दौलत 

Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था लड़खड़ा गई, लेकिन देश में कुछ अरबपति ऐसे भी हैं जिनकी संपत्ति अरबों डॉलर में है. शाहिद खान से लेकर नवाज़ शरीफ और जरदारी तक, इन 10 अमीरों की दौलत आम जनता की हालत से बिल्कुल अलग है.

Pakistan: भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का जवाब 15 दिन के भीतर ऑपरेशन सिंदूर के ज़रिए दे दिया. इस सैन्य कार्रवाई के बाद पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था और शेयर बाज़ार में हलचल मच गई. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में कुछ ऐसे लोग भी हैं जिनकी दौलत अरबों में है? आइए, जानते हैं उन टॉप अमीरों के बारे में, जिनकी जेबें पाकिस्तान की जनता से बिल्कुल अलग कहानी कहती हैं.

1. शाहिद खान – $13.3 बिलियन की संपत्ति

शाहिद खान अमेरिकी नागरिक हैं लेकिन जन्म पाकिस्तान में हुआ था. वे ऑटो पार्ट्स की दिग्गज कंपनी Flex-N-Gate के मालिक हैं. इसके अलावा उनके पास NFL टीम Jacksonville Jaguars और इंग्लिश फुटबॉल क्लब Fulham FC का मालिकाना हक भी है. वे पाकिस्तान के सबसे अमीर व्यक्ति हैं और फोर्ब्स की ग्लोबल अरबपतियों की लिस्ट में भी शामिल हैं.

2. मियां मुहम्मद मनशा – $2.5 बिलियन

मनशा ग्रुप, MCB बैंक, Nishat Mills और Adamjee Insurance जैसी कई बड़ी कंपनियों के मालिक मियां मनशा पाकिस्तान के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं. उनका कारोबार बैंकिंग, टेक्सटाइल और इंश्योरेंस सेक्टर तक फैला है. वे पाकिस्तान के कॉर्पोरेट वर्ल्ड में एक बड़ा नाम हैं.

3. आसिफ अली जरदारी – $1.8 बिलियन

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और PPP नेता जरदारी की संपत्ति सिर्फ राजनीति से नहीं, बल्कि कई गुप्त कारोबारी सौदों से भी बढ़ी है. वे बेनजीर भुट्टो के पति हैं और अक्सर अपने महंगे लाइफस्टाइल और विवादों के चलते चर्चा में रहते हैं.

4. सर अनवर परवेज – $1.5 बिलियन

सर अनवर परवेज बेस्टवे सीमेंट और यूके स्थित सुपरमार्केट चेन Bestway के फाउंडर हैं. उनका बिज़नेस ब्रिटेन से लेकर पाकिस्तान तक फैला हुआ है. वे United Bank Limited (UBL) के भी वाइस चेयरमैन हैं.

5. नवाज़ शरीफ – $1.4 बिलियन

तीन बार के प्रधानमंत्री रह चुके नवाज शरीफ, ‘इत्तेफाक ग्रुप’ और ‘शरीफ ग्रुप’ जैसे बड़े औद्योगिक साम्राज्य के मालिक हैं. राजनीति के साथ-साथ उनका व्यापारिक सामर्थ्य भी उन्हें टॉप अमीरों में शामिल करता है.

6. सदरुद्दीन हशवानी – होटल इंडस्ट्री के बादशाह

हशवानी होटल और हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री के सबसे बड़े खिलाड़ी हैं. Pearl Continental और Marriott जैसे बड़े होटल ब्रांड्स उनके पास हैं. वे पाकिस्तान में होटल उद्योग को कॉर्पोरेट स्तर पर लाने वाले पहले लोगों में से एक हैं.

7. नासिर शॉन – टेक्सटाइल और बैंकिंग के महारथी

नासिर शॉन, शॉन बैंक और शॉन टेक्सटाइल्स के मालिक हैं. वे पाकिस्तान के पहले नागरिक थे जिन्होंने Rolls Royce खरीदी थी. उनका नाम लग्ज़री और हाई क्लास बिज़नेस के लिए जाना जाता है.

8. मलिक रियाज़ हुसैन – रियल एस्टेट के सम्राट

मलिक रियाज़, पाकिस्तान के सबसे चर्चित बिल्डरों में से एक हैं. उनकी कंपनी Bahria Town न सिर्फ पाकिस्तान बल्कि दक्षिण एशिया की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनियों में से एक मानी जाती है. उनकी गिनती उन लोगों में होती है जो ज़मीन से आसमान तक का सफर तय कर चुके हैं.

9. तारिक सईद सैगोल – औद्योगिक परंपरा के वारिस

Kohinoor Maple Leaf Group के अध्यक्ष तारिक सैगोल टेक्सटाइल और सीमेंट इंडस्ट्री के अनुभवी खिलाड़ी हैं. उनका परिवार पाकिस्तान के स्थापना के समय से ही कारोबारी क्षेत्र में सक्रिय है और वे अब भी पाकिस्तान की फैक्ट्री पॉलिसी में अहम भूमिका निभाते हैं.

10. दीवान यूसुफ फारूकी – राजनीति और व्यापार का मेल

दीवान यूसुफ फारूकी, पाकिस्तान के पूर्व वित्त मंत्री और दीवान ग्रुप के मालिक हैं. उनका कारोबार ऑटोमोबाइल, टेक्सटाइल और एनर्जी सेक्टर में फैला है. वे सिंध सरकार में कई अहम मंत्रालय भी संभाल चुके हैं.

Also Read: भारत-पाक तनाव के बीच भी शेयर बाजार में जोश, सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर खुले

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
भोजन • संगीत • साहित्य • फ़िल्म • भ्रमण • माँ • पत्रकारिता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel