Pakistan Stock Market Crash: पाकिस्तान में राजनीतिक और सुरक्षा हालात का असर अब वहां की अर्थव्यवस्था पर भी दिखने लगा है. गुरुवार को पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (PSX) में ज़बरदस्त गिरावट देखने को मिली. प्रमुख KSE-100 इंडेक्स में 7.2% की गिरावट के बाद बाजार को एक घंटे के लिए रोकना पड़ा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कराची, लाहौर समेत कई बड़े शहरों में ड्रोन गिराए जाने की खबरों के बाद भारी बिकवाली शुरू हो गई, जिससे बाजार में घबराहट फैल गई.
क्या है पूरी घटना?
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि पाकिस्तान के कई हिस्सों में ड्रोन देखे गए और उन्हें सेना द्वारा मार गिराया गया. इसके तुरंत बाद बाजार में दहशत का माहौल बन गया और निवेशकों ने तेजी से अपने शेयर बेचना शुरू कर दिया. इसका सीधा असर शेयर बाजार पर पड़ा और KSE-100 इंडेक्स अचानक टूट गया. दूसरी तरफ, भारत में इस घटना का असर सीमित रहा. गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स लगभग 138 अंकों की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा था, लेकिन यह गिरावट पाकिस्तान के मुकाबले काफी हल्की थी. निवेशकों को भारत की आर्थिक स्थिरता और मजबूत निवेश धारणा पर भरोसा नजर आया.
पाकिस्तान में यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की स्थिति बनी हो. पिछले महीने भी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा व्यापार टैरिफ की घोषणा के बाद पाकिस्तान शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट देखी गई थी. पाकिस्तान में लगातार बिगड़ते सुरक्षा हालात और वैश्विक आर्थिक दबाव वहां की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर डाल रहे हैं. निवेशकों का भरोसा डगमगाने लगा है, जबकि भारत में अब भी स्थिति नियंत्रित नजर आ रही है.
Also Read: पाकिस्तान की हालत खस्ता, लेकिन इन 10 अमीरों के पास है अरबों की दौलत
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.