27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बलूचिस्तान के अलग होते बर्बाद हो जाएगा पाकिस्तान, हाथ से निकल जाएगा सोने का अकूत भंडार

Balochistan: बलूचिस्तान का पाकिस्तान से अलग होना ना केवल सोने के भंडार और खनिज संसाधनों का नुकसान होगा, बल्कि देश के आर्थिक और कूटनीतिक भविष्य को भी खतरे में डाल सकता है. अगर यह स्थिति पैदा होती है, तो पाकिस्तान के सामने एक ऐसी स्थिति आ सकती है, जहां उसे आर्थिक रूप से संकट का सामना करना पड़े और सुरक्षा के लिए उसे बाहरी मदद की आवश्यकता हो.

Balochistan: पाकिस्तान में बलूचिस्तान संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है. अलग बलूचिस्तान की मांग को लेकर जिस तरह आंदोलन चलाए जा रहे हैं, उससे तो यही लगता है कि बलूचिस्तान खुद को पाकिस्तान से अलग होने पर आमादा है. सही मायने में अगर बलूचिस्तान अलग हो जाता है, पाकिस्तान पूरी तरह बर्बाद हो जाएगा. इसका कारण यह है कि बलूचिस्तान के पास 590 करोड़ टन खनिज भंडार होने के साथ ही सोने और तांबे का अकूत भंडार भी है, जो पाकिस्तान के हाथ से निकल जाएगा.

पाकिस्तान का सबसे बड़ा प्रांत है बलूचिस्तान

बलूचिस्तान पाकिस्तान का सबसे बड़ा प्रांत है. वह अपने संसाधनों के लिए जाना जाता है, लेकिन इसकी अहमियत केवल इसके आकार तक सीमित नहीं है. यह प्रांत ईरान और अफगानिस्तान की सीमाओं के पास स्थित है, जो इसे पाकिस्तान के लिए रणनीतिक दृष्टि से अत्यधिक महत्वपूर्ण बनाता है. यहां मौजूद खनिज संसाधन जैसे सोना, तांबा और प्राकृतिक गैस पाकिस्तान के लिए अहम हैं. लेकिन, अगर यह प्रांत पाकिस्तान से अलग हो जाता है, तो देश को गंभीर आर्थिक, ऊर्जा और सुरक्षा संकटों का सामना करना पड़ सकता है.

खनिजों का खजाना है बलूचिस्तान

बलूचिस्तान को खनिजों का खजाना भी कहा जाता है. बलूचिस्तान में 590 करोड़ टन खनिजों का भंडार पाया जाता है, जिसमें दुनिया के सबसे बड़े सोने के भंडार में से एक 60 मिलियन औंस सोना (लगभग 1,700 टन) शामिल है. इसका रिको डीक क्षेत्र सोने का सबसे बड़ा भंडार माना जाता है. इसके अलावा, इस प्रांत में तांबे के बड़े भंडार भी हैं, जिनकी कुल कीमत 174.42 लाख करोड़ रुपये के आसपास आंकी जा रही है. ब्लूमबर्ग की एक पुरानी रिपोर्ट के अनुसार, रिको डीक दुनिया के सबसे बड़े अविकसित तांबे और सोने के भंडारों में से एक है, जिसमें आधी सदी से भी अधिक समय तक सालाना 200,000 टन तांबा और 250,000 औंस सोना उत्पादन करने की क्षमता है. हालांकि, पाकिस्तानी सरकार, बैरिक गोल्ड और एंटोफगास्टा पीएलसी के बीच विवाद के कारण खनन परियोजना पर प्रगति रुकी हुई थी. अगर बलूचिस्तान पाकिस्तान से अलग हो जाता है, तो पाकिस्तान यह विशाल संसाधन खो देगा, जो उसकी आर्थिक समृद्धि में एक अहम भूमिका निभाता.

आर्थिक संकट और ऊर्जा की समस्या

बलूचिस्तान का क्षेत्र 3,47,190 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है, जो पाकिस्तान के कुल क्षेत्रफल का लगभग 44% है. हालांकि, यहां की जनसंख्या केवल 3.6% यानी 1.49 करोड़ है. इस प्रांत का एक महत्वपूर्ण योगदान पाकिस्तान की प्राकृतिक गैस आपूर्ति में है, जो देश के ऊर्जा संकट को हल करने के लिए महत्वपूर्ण है. अगर यह क्षेत्र पाकिस्तान से अलग हो जाता है, तो पाकिस्तान को ऊर्जा संकट का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि उसे महंगी ऊर्जा बाहरी स्रोतों से आयात करनी पड़ेगी. इससे उसकी आर्थिक स्थिति और भी कमजोर हो जाएगी. इसका कारण यह है कि पाकिस्तान पहले से ही ऊर्जा संकट से जूझ रहा है.

सुरक्षा और कूटनीतिक संकट

बलूचिस्तान का अलग होना पाकिस्तान के लिए सुरक्षा और कूटनीतिक संकट पैदा कर सकता है. यह प्रांत पाकिस्तान के लिए एक रणनीतिक गढ़ की तरह है, क्योंकि इसकी स्थिति ईरान और अफगानिस्तान के नजदीक है. इसके अलावा, चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) के तहत चीन भी इस क्षेत्र में सक्रिय है. अगर बलूचिस्तान अलग हो जाता है, तो पाकिस्तान की सुरक्षा स्थिति और कूटनीतिक शक्ति दोनों ही प्रभावित हो सकती हैं.

इसे भी पढ‍़ें: इरफान पठान की पत्नी सबा बेग के पास कितनी है संपत्ति, मॉडलिंग से कितनी है कमाई?

पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था के लिए खतरा

अगर बलूचिस्तान अलग होता है, तो पाकिस्तान को गंभीर आर्थिक, ऊर्जा, सुरक्षा और कूटनीतिक संकटों का सामना करना पड़ेगा. पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पहले से ही कमजोर है, और बलूचिस्तान के अलग होने के साथ ही यह धराशायी हो सकती है. इस वजह से पाकिस्तान को अपनी सुरक्षा और विदेश नीति को लेकर बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. यह पाकिस्तान के लिए एक अस्तित्व संकट बन सकता है, जिससे देश के लिए संकटों से उबर पाना मुश्किल हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें: यूट्यूब और इंस्टाग्राम के इन्फ्लूएंसर्स को पैसा देगी सरकार! बनाया अरबों रुपये का फंड

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel