24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत की नमकबंदी से तिलमिलाया पाकिस्तान, अब दुनिया में तलाश रहा नए खरीदार

Pakistani Salt Ban: भारत की ओर से पाकिस्तानी सेंधा नमक की नमकबंदी यानी उसके आयात पर रोक लगाने के बाद पाकिस्तान को भारी झटका लगा है. पहलगाम हमले के बाद व्यापारिक संबंध तोड़ने से पाकिस्तान के सेंधा नमक निर्यातकों को नया बाजार तलाशना पड़ रहा है. भारत में नमक की कीमतों में 50% तक की बढ़ोतरी हुई है. चीन को निर्यात 40% बढ़ा है, जबकि पाकिस्तान अब अमेरिका, यूरोप और खाड़ी देशों में नए ग्राहक ढूंढ़ रहा है. भारत के विकल्प के तौर पर पाकिस्तान को स्थायी समाधान खोजना चुनौतीपूर्ण होगा.

Pakistani Salt Ban: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ अपने व्यापारिक संबंध पूरी तरह समाप्त कर दिया है. इसके बाद भारत ने पाकिस्तान से आयातित सेंधा नमक खासकर ‘हिमालयन पिंक सॉल्ट’ पर भी रोक लगा दी. यह फैसला पाकिस्तान के लिए न केवल आर्थिक, बल्कि सामाजिक दृष्टि से भी बड़ा झटका साबित हो रहा है.

भारत में आता रहा है पाकिस्तान से सेंधा नमक

भारत लंबे समय से पाकिस्तान से सेंधा नमक आयात करता रहा है. यह नमक मुख्य रूप से पाकिस्तानी पंजाब के खेवड़ा की खदानों से निकालता है, जो दुनिया की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी सेंधा नमक की खदानों में से एक है. यहां करीब 30 प्रोसेसिंग यूनिट्स हैं. साल 2024 में पाकिस्तान ने करीब 3.5 लाख टन सेंधा नमक का निर्यात किया था, जिसकी अनुमानित कीमत 12 करोड़ डॉलर थी. इसमें से एक बड़ा हिस्सा भारत आता था.

भारतीय बाजार में कीमतों में बढ़ोतरी

गनी इंटरनेशनल के निदेशक मंसूर अहमद ने बताया कि भारत में सेंधा नमक को प्रसंस्करण और पैकिंग के बाद स्थानीय उत्पाद के रूप में ऊंची कीमतों पर बेचा जाता था. पहले जहां यह नमक भारत में 45 रुपये से 50 रुपये प्रति किलोग्राम बिकता था. अब वही 70 रुपये से 80 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है.

सेंधा नमक के पाकिस्तानी निर्यातकों को झटका

पाकिस्तान के निर्यातकों ने इस प्रतिबंध को लेकर चिंता जताई है, लेकिन वे इसे नए बाजारों की तलाश का अवसर भी मान रहे हैं. सेंधा नमक विनिर्माता संघ (एसएमएपी) की प्रमुख साइमा अख्तर के अनुसार, इस नमक की वैश्विक मांग पहले से ही मजबूत रही है. इसका इस्तेमाल स्वास्थ्य, खानपान और सौंदर्य उत्पादों में होता है.

चीन की शरण में गया पाकिस्तान

इत्तेफाक कंपनीज के सीईओ शहजाद जावेद ने बताया कि 2025 की पहली तिमाही में चीन को पाकिस्तान का सेंधा नमक निर्यात 40% बढ़ गया है. मार्च 2025 में लगभग 136.4 करोड़ किलोग्राम नमक चीन को 18.3 लाख डॉलर में भेजा गया. अब पाकिस्तान अमेरिका, वियतनाम, ऑस्ट्रेलिया, तुर्किये, नीदरलैंड, इटली, ब्रिटेन, जर्मनी, ब्राजील, जापान, सिंगापुर, चिली, दक्षिण अफ्रीका और रूस जैसे देशों में अपने नमक के निर्यात को विस्तार देने में जुटा है.

इसे भी पढ़ें: LIC Kanyadan Policy: चाय-पान के दाम में 27 लाख रुपये की बंपर बचत, बेटी के ब्याह की चिंता खत्म

पाकिस्तान को करारा झटका

भारत से व्यापार टूटने के बाद पाकिस्तान को आर्थिक मोर्चे पर एक और बड़ा झटका लगा है. सेंधा नमक जैसे पारंपरिक उत्पाद पर निर्भरता ने उसे नए बाज़ार खोजने को मजबूर किया है. हालांकि, निर्यात बढ़ाने की कोशिशें जारी हैं, लेकिन भारत जैसे बड़े और स्थायी बाजार की भरपाई कर पाना आसान नहीं होगा.

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के बाद बांग्लादेश पर विश्वबैंक और एडीबी मेहरबान, 1.5 अरब डॉलर का देगा कर्ज

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel