23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Pan-Aadhaar Linking: आधार-पैन लिंकिंग का बढ़ सकता है आखिरी डेट, अधीर रंजन ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की समय सीमा को अगले 6 महीने तक बढ़ाने का अनुरोध किया है. उन्होंने पीएम से इस प्रक्रिया को नि:शुल्क करने का अनुरोध किया है.

आधार और पैन कार्ड लिंक कराने की आखिरी तारीख 31 मार्च तय है. इस समय सीमा के अंदर अगर कोई अपना पैन और आधार को लिंक नहीं करता है, तो उसका Pan Card डीएक्टीवेट हो जाएगा. इसके लिए जुर्माने का भी प्रावधान है. लेकिन इस बीच अच्छ खबर आ रही है कि सरकार लिंकिंग की समय सीमा को आगे बढ़ा सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर समय सीमा को आगे बढ़ाने की मांग की है.

अधीर रंजन चौधरी ने समय सीमा को अगले 6 महीने तक बढ़ाने का अनुरोध किया

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की समय सीमा को अगले 6 महीने तक बढ़ाने का अनुरोध किया है. उन्होंने पीएम से इस प्रक्रिया को नि:शुल्क करने का अनुरोध किया है.

कांग्रेस ने इंटरनेट का दिया हवाला

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर कहा, मैं आपके व्यक्तित्व से अपील करता हूं कि वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग ने आधार कार्ड को पैन कार्ड से ऑनलाइन लिंक करने के लिए एक अधिसूचना जारी की है, जिसकी आखिरी तारीख 31 मार्च, 2023 तय किया गया है. जिसमें 1000 रुपये जुर्माना भी तय किया गया है. मैं आपसे आगे अनुरोध करता हूं कि देश के अत्यंत दूरस्थ क्षेत्रों में बड़ी संख्या में लोग रहते हैं, जहां इंटरनेट सुविधाएं बहुत कम उपलब्ध हैं और दलालों ने मासूम ग्रामीणों से फीस बताकर पैसे ऐंठना शुरू कर दिया है. यह दुखद है. इस संबंध में मैं आपसे आग्रहपूर्वक अनुरोध करता हूं कि वित्त मंत्रालय, राजस्व विभाग को सभी स्थानीय और उप डाकघरों को सशक्त बनाने के लिए लोगों को अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से मुफ्त में जोड़ने में मदद करने के साथ-साथ अगले छह महीने तक समय सीमा बढ़ाने का निर्देश दें.

Also Read: Pan Card Alert: आपके पैन कार्ड का हो रहा गलत इस्तेमाल? नुकसान से बचने के लिए घर बैठे ऐसे लगाएं पता

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel