24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रवासी भारतीय दिवस के लिए बिना पैन कार्ड के भी हो रहा रजिस्ट्रेशन, ब्रिटिश नागरिक का आवेदन नामंजूर

PAN Card For 18th PBD: पैन कार्ड भारत में वित्तीय लेनदेन और कर संबंधी कार्यों के लिए आवश्यक होता है. हालांकि, प्रवासी भारतीय दिवस जैसे सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए पैन कार्ड की आवश्यकता नहीं होती. प्रवासी भारतीय दिवस के लिए पैनकार्ड के बिना रजिस्ट्रेशन रद्द करना अहम कारण नहीं हो सकता. आयोजकों को इस मामले की जांच करनी चाहिए.

PAN Card For 18th PBD: ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में आयोजित 18वें प्रवासी भारतीय दिवस में हिस्सा लेने वालों के रजिस्ट्रेशन के लिए पैनकार्ड की जरूरत नहीं है. फिर भी विदेश से आने वाले प्रवासी भारतीयों का बिना पैनकार्ड के रजिस्ट्रेशन नहीं हो रहा है. समाचार एजेंसी एएनआई ने सोशल मीडिया मंच पर सूत्रों के हवाले से एक पोस्ट किया है, जिसमें लिखा गया है, “प्रवासी भारतीय दिवस में रजिस्ट्रेशन के लिए पैन कार्ड की आवश्यकता नहीं है. भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक प्रफुल्ल मोहंती ने इस कार्यक्रम के लिए पंजीकरण नहीं कराया है.”

भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक का नहीं हुआ रजिस्ट्रेशन

समाचार एजेंसी एएनआई ने अपने एक्स के पोस्ट में लिखा है, “सूत्रों का कहना है कि प्रवासी भारतीय दिवस में रजिस्ट्रेशन के लिए पैन कार्ड की आवश्यकता नहीं है. भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक प्रफुल्ल मोहंती ने इस कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है. भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक प्रफुल्ल मोहंती ने दावा किया कि उन्हें 18वें प्रवासी भारतीय दिवस में भाग लेने से रोक दिया गया, क्योंकि उनके पास पैन कार्ड नहीं होने के कारण उनका आवेदन अस्वीकार कर दिया गया, जो पूरी तरह से गलत है.”

भुवनेश्वर में 18वें प्रवासी भारतीय दिवस में 70 देश शामिल

18वें प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में 8 से 10 जनवरी, 2025 तक किया गया है. इस तीन दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन 8 जनवरी को ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने भुवनेश्वर के जनता मैदान में किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 जनवरी को सम्मेलन के मुख्य सत्र का उद्घाटन किया, जिसमें 70 देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पैनकार्ड जरूरी नहीं

एंजेल वन ने खबर दी है कि पैन कार्ड (स्थायी खाता संख्या) भारत में वित्तीय लेनदेन और कर संबंधी कार्यों के लिए आवश्यक होता है. हालांकि, प्रवासी भारतीय दिवस जैसे सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए पैन कार्ड की आवश्यकता नहीं होती. जो विदेशी नागरिक भारत में वित्तीय लेनदेन करना चाहते हैं, उन्हें पैन कार्ड के लिए आवेदन करना होता है, लेकिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भागीदारी के लिए यह अनिवार्य नहीं है.

इसे भी पढ़ें: आधे भारत के लोगों को एसआईपी के प्रकारों की नहीं है जानकारी, 1 में ही भिड़े रहते हैं लोग

आयोजक करें जांच

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 18वें प्रवासी भारतीय दिवस के लिए पैनकार्ड के बिना रजिस्ट्रेशन रद्द करना अहम कारण नहीं हो सकता. आयोजकों को इस मामले की जांच करनी चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सभी पात्र प्रतिभागियों को कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर मिले. आवेदकों को भी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के सभी निर्देशों का पालन करना चाहिए और आवश्यक दस्तावेज सही ढंग से पेश करने चाहिए, ताकि इस प्रकार की समस्याओं से बचा जा सके.

इसे भी पढ़ें: SIP: एचडीएफसी के इस फंड को आधा भारत नहीं जानता, वर्ना 1000 देकर बन जाता 2 करोड़ का मालिक

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel