27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PAN Card धारकों के लिए चेतावनी! अगर आपने किया ये काम तो देना पड़ेगा 10,000 का जुर्माना

PAN Card: अगर आपका PAN कार्ड इनएक्टिव है और आप अभी भी उसका उपयोग कर रहे हैं, तो 10,000 रुपये तक का जुर्माना लग सकता है. आयकर विभाग ने ऐसे मामलों पर कार्रवाई शुरू कर दी है. धारा 272B के तहत पेनल्टी का प्रावधान है. यदि आपने अब तक अपना PAN आधार से लिंक नहीं कराया है, तो तुरंत कराएं, नहीं तो वित्तीय और कानूनी जोखिम बढ़ सकता है.

PAN Card: अगर आप अब भी अपने पुराने पैन कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो सावधान हो जाइए. आयकर विभाग ने उन कार्डधारकों के खिलाफ सख्त कदम उठाना शुरू कर दिया है, जिनका PAN कार्ड निष्क्रिय (इनएक्टिव) हो चुका है, लेकिन वे अब भी उसका इस्तेमाल वित्तीय और बैंकिंग गतिविधियों में कर रहे हैं.

इनएक्टिव PAN कार्ड पर 10,000 तक जुर्माना

आयकर अधिनियम की धारा 272बी के तहत इनएक्टिव PAN कार्ड के इस्तेमाल पर 10,000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है. कई करदाता इस बात से अनजान हैं कि उनका PAN कार्ड अब वैध नहीं रहा है. वे अनजाने में उसका इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे अब उन पर कानूनी कार्रवाई की तलवार लटक रही है.

आधार से लिंक न कराने वालों के लिए खतरा

कर विशेषज्ञों के अनुसार, जिन लोगों ने अब तक अपने PAN कार्ड को आधार से लिंक नहीं कराया है, उनका PAN इनएक्टिव हो गया है. ऐसे में जरूरी है कि जल्द से जल्द आधार से लिंकिंग की प्रक्रिया पूरी कर लें, ताकि किसी भी प्रकार की वित्तीय पेनल्टी या वैधानिक कार्रवाई से बचा जा सके.

PAN कार्ड का इस्तेमाल किन कार्यों में होता है?

PAN कार्ड सिर्फ आयकर रिटर्न (ITR) फाइल करने के लिए ही नहीं, बल्कि बैंकिंग, निवेश, प्रॉपर्टी की खरीद-बिक्री, लोन आवेदन और अन्य बड़े वित्तीय लेन-देन में भी अनिवार्य होता है. इनएक्टिव कार्ड का उपयोग करने से आपके आर्थिक कार्यों में रुकावट आ सकती है और साथ ही भारी जुर्माना भी झेलना पड़ सकता है.

इसे भी पढ़ें: सोमवार को क्या स्पाइसजेट के शेयरों में आएगी तेजी? पिछले पांच सालों से गिरावट है जारी

ऐसे जानें कि आपका PAN कार्ड एक्टिव है या नहीं

आप घर बैठे यह जान सकते हैं कि आपका PAN कार्ड सक्रिय है या नहीं. इसके लिए आयकर विभाग की ई-फाइलिंग वेबसाइट पर जाएं और Verify Your PAN विकल्प चुनें. मांगी गई जानकारी जैसे PAN नंबर, पूरा नाम, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर दर्ज करें. OTP के बाद आपका PAN स्टेटस स्क्रीन पर दिखाई देगा. यदि वह इनएक्टिव है, तो तुरंत इसे आधार से लिंक कराएं.

इसे भी पढ़ें: एयर इंडिया विमानों की उड़ानों में होगी देर, कंपनी ने बताई ये वजह

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel