23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna Railway Station Net Worth : बिहार का सबसे अमीर रेलवे स्टेशन है पटना जंक्शन, करोड़ों नहीं अरबों में है मुनाफा

Patna Railway Station Net Worth : रेलवे की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक पटना जंक्शन को एक अप्रैल 2023 से लेकर 31 मार्च 2024 के दौरान 6 अरब 89 करोड़ की इनकम हुई. हालांकि इसमें एडवर्टाइजमेंट, ढुलाई और किराए के आंकड़ों को शामिल नहीं किया गया है. अगर उन्हें भी जोड़ लिया जाए तो यह आंकड़ा हजार करोड़ के पार जा सकता है.

Patna Railway Station Net Worth : बिहार की राजधानी पटना में मौजूद रेलवे स्टेशन न सिर्फ बिहार का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है. बल्कि यह कमाई के मामले में भी पूर्व मध्य रेलवे के स्टेशनों में नंबर वन है. रेलवे की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में पटना जंक्शन ने करोड़ों नहीं अरबों में कमाई की है और यह कमाई सिर्फ टिकटों के बिक्री से हुई है. इसमें एडवर्टाइजमेंट, ढुलाई और किराए को शामिल नहीं किया गया है. 

पटना जंक्शन की फोटो
पटना जंक्शन की फोटो

टिकटों से हुई इतनी कमाई 

रेलवे की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक पटना जंक्शन को एक अप्रैल 2023 से लेकर 31 मार्च 2024 तक अनारक्षित टिकटों से 100 करोड़ 53 लाख, 59 हजार तीन सौ रुपये प्राप्त हुए. वहीं, आरक्षित टिकटों से इनकम अनारक्षित के अपेक्षा लगभग पांच गुणा अधिक हुई. इसी दौरान एक साल में पटना जंक्शन को आरक्षित टिकटों से 589 करोड़ 37 लाख, 43 हजार 229 करोड़ रुपये की आय हुई है. 

टिकटों के अलावा इन तरीकों से भी कमाई करते हैं रेलवे स्टेशन

1. यात्री टिकटों की बिक्री: रेलवे स्टेशनों पर यात्री टिकटों की बिक्री से सबसे अधिक आय होती है.

2. माल ढुलाई: रेलवे स्टेशनों पर माल ढुलाई की सुविधा भी उपलब्ध होती है, जिससे रेलवे को आय होती है.

3.   एडवर्टाइजमेंट: रेलवे स्टेशनों पर एडवर्टाइजमेंट के माध्यम से भी आय होती है.

4. पार्किंग और यात्री सुविधाएं: रेलवे स्टेशनों पर पार्किंग और यात्री सुविधाओं जैसे कि खाने-पीने की दुकानें, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स आदि से भी आय होती है.

5. रेलवे संपत्ति की किराये: रेलवे स्टेशनों पर स्थित संपत्तियों को किराये पर देने से भी आय होती है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

दूसरे नंबर पर है बिहार का ये स्टेशन 

पटना के अलावा दूसरे नंबर पर मुजफ्फरपुर स्टेशन की  कमाई है. रेलवे के आंकड़ों के अनुसार मुजफ्फरपुर को एक साल की अवधि में कुल 275 करोड़, 41 लाख 26 हजार 938 रुपये की इनकम हुई. इसमें अनारक्षित टिकटों से 64 करोड़ 62 लाख 22 हजार 22 हजार 995 रुपये. वहीं आरक्षित टिकटों से होनी वाली कुल आय 210 करोड़, 79 लाख, तीन हजार 993 रुपये हैं. यह शीर्ष दस स्टेशनों की सूची में दूसरे नंबर पर है. सर्वाधिक कमाई वाले स्टेशनों में शीर्ष दस में दानापुर डिविजन के चार स्टेशन स्टेशन शामिल हैं. इनमें पहले नंबर पर पटना, तीसरे नंबर पर दानापुर, आठवें नंबर पर राजेन्द्रनगर टर्मिनल, जबकि दसवें नंबर पर पाटलिपुत्र जंक्शन शामिल हैं. 11वें नंबर पर आरा जबकि 12वें नंबर पर बक्सर स्टेशन हैं. 

इसे भी पढ़ें : प्यार को नहीं दे पाए मुक्कमल अंजाम तो मौत को लगाया गले, कमरे में मिली प्रेमी जोड़े की लाश 

इसे भी पढ़ें : Bihar Politics : ‘दंगा, दहशत और डर का राज–यही था लालू का अंदाज’, पटना में दिख रहा पोस्टर वॉर

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel