24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Paytm Share Price: पेटीएम के शेयर में भारी गिरावट, देखें कितना गिर गया प्राइस

Paytm Share Price: पेटीएम के शेयर आज बाजार खुलते ही तेजी से शेयर प्राइस में आई बड़ी गिरावट. पेटीएम के शेयर नीचे क्यों जा रहे हैं? जानें एक-एक डिटेल यहां.

Paytm Share Price: शेयर बाजार में आज गुरुवार 12 जून 2025 को गिरावट देखने को मिल रही है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. इसी बीच पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयर का भी बूरा हाल है.

UPI प्लेटफॉर्म Paytm की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयर में आज काफी गिरावट देखने को मिल रही है. आज 12 जून को शेयर मार्केट खुलते ही One 97 Communications Ltd. के शेयर करीब 10% नीचे गिर गए. आखिर अचानक से Paytm की पैरेंट कंपनी के भाव इतना क्यों गिर गए चलिए समझते हैं. कल 11 जून को एक खबर आई थी कि 3000 रुपये से ज्यादा के यूपीआई ट्रांजैक्शन पर MDR चार्जेस लगेंगे. ऐसा कहा जा रहा था, इससे पेटीएम जैसे यूपीआई ट्रांजैक्शन कंपनियों को फायदा मिलेगा. लेकिन खबर को 11 जून शाम में वित्त मंत्रालय ने झूठा करार दे दिया.

वित्त मंत्रालय ने दी जानकारी

वित्त मंत्रालय ने सोशल मीडिया X पर लिखा, “यूपीआई ट्रांजैक्शन पर एमडीआर चार्ज लगाए जाने की अटकलें और दावे पूरी तरह से झूठे, निराधार और भ्रामक हैं. इस तरह की निराधार और सनसनी पैदा करने वाली अटकलें हमारे नागरिकों के बीच अनावश्यक अनिश्चितता, भय और संदेह पैदा करती हैं. सरकार यूपीआई के माध्यम से डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.”

One 97 Communications Ltd. के शेयर

इसका असर आज के शेयर में जबरदस्त देखने को मिला. 12 जून को जब शेयर मार्केट खुला तो पेटीएम की पैरेंट कंपनी One 97 Communications Ltd. के भाव एकदम से नीचे गिर गए. One 97 Communications Ltd. के शेयर में अभी तक 5 से 10% की गिरावट देखी गई है. One 97 Communications Ltd. के शेयर 905 रुपये के आस-पास ट्रेड हो रहे हैं.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE)

वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 864.40 रुपये के भाव पर इंट्राडे लो बनाए हुए हैं, जबकि कल 11 जून को ये 960.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ था.

रिपोर्ट: शैली आर्या

Also Read: IRCTC अकाउंट को कैसे करें अपने आधार से लिंक? जानें तरीका, बिना इसके बुक नहीं होगा तत्काल टिक

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
भोजन • संगीत • साहित्य • फ़िल्म • भ्रमण • माँ • पत्रकारिता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel