27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पिद्दी-सा छोटकू शेयर उछल गया 8300%, भला बताओ कोई ऐसे बनाता है 1 लाख का 84 लाख

Penny Stock: कोठारी इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन का शानदार प्रदर्शन और 8300% का रिटर्न एक मजबूत संकेत है कि बाजार में छोटकू शेयर भी बड़े मुनाफे का सबब बन सकते हैं. एलआईसी जैसे बड़े निवेशक की हिस्सेदारी भी इसके भविष्य को लेकर उम्मीदों को और बढ़ाती है. निवेशकों को इस कंपनी के शेयरों पर नजर रखने की सलाह दी जाती है, क्योंकि इसके पास भविष्य में और भी अच्छे अवसर हो सकते हैं.

Penny Stock: न जानें जीवन में कब और कैसे आपको अफरात पैसा मिल जाए. ये ठीक वैसे ही है, जैसे कि न जाने आपको किससे कितना ज्ञान मिल जाए. आपको विद्वान से जितना ज्ञान नहीं मिलेगा, उससे कहीं अधिक एक छोटकू बालक से ज्ञान मिल जाएगा या हो सकता है कि किसी बूढ़ी माता से मिल जाए. ठीक उसी तरह शेयर बाजार में पिद्दी-सा दिखने वाला एक छोटकू शेयर ने कमाल कर रखा है. आप इस कंपनी के शेयर के रिटर्न को जान जाएंगे, तो होश उड़ जाएंगे. क्या आप इस बात का अंदाजा लगा सकता हैं कि इस कंपनी के शेयर ने महज 11 साल में 8300% उछाल लगाई है? अगर आप आज के 11 साल पहले इस कंपनी के शेयर में 1 लाख रुपये का निवेश कर दिए होते, तो आज वह कम से कम 84 लाख रुपये हो गए होते. क्या आप उस कंपनी का नाम नहीं जानना चाहेंगे? हम आपको बताते हैं कि उस कंपनी का नाम कोठारी इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन है. अब आपको हमने इतना बता ही दिया है, तो बाकी चीजें भी जान लेते हैं.

2 रुपये से 159 रुपये तक पहुंच गया कोठारी इंडस्ट्रियल का शेयर

कोठारी इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन ने अपने निवेशकों को एक बेहतरीन फायदा दिया है, और इसने एक छोटा लेकिन चमत्कारी रिटर्न हासिल किया है. पिछले 11 महीनों में कंपनी के शेयरों में 8300% से भी अधिक की जबरदस्त बढ़त देखने को मिली है. 2 रुपये से बढ़कर 159 रुपये तक पहुंचने वाले इन शेयरों ने निवेशकों को बड़े मुनाफे का सौगात दी है.

कोठारी इंडस्ट्रियल के शेयरों की 11 महीने में शानदार बढ़ोतरी

2 अप्रैल 2024 को जहां कोठारी इंडस्ट्रियल के शेयर महज 1.89 रुपये पर थे, वहीं 13 मार्च 2025 को ये 159.25 रुपये तक पहुंच गए. इस अवधि में कंपनी के शेयरों में 8325% तक का उछाल आया है. अगर किसी निवेशक ने 1 अप्रैल 2024 को 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो आज उसकी रकम 84.25 लाख रुपये तक पहुंच गई होती.

कंपनी के शेयरों में शानदार रिटर्न

कोठारी इंडस्ट्रियल के शेयर पिछले 6 महीनों में 602% से अधिक चढ़े हैं, जबकि पिछले तीन महीनों में इसमें 120% की वृद्धि देखी गई है. इस साल के अब तक के आंकड़ों की बात करें तो कंपनी के शेयरों में करीब 88% की बढ़त हो चुकी है. एक महीने के भीतर ही कंपनी के शेयरों में 27% की तेजी आई है, जो कि इस स्मॉलकैप कंपनी की ताकत और बाजार में इसकी बढ़ती हुई लोकप्रियता का संकेत है.

एलआईसी का बड़ा दांव

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी, लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (एलआईसी) ने कोठारी इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन में निवेश किया है. दिसंबर 2024 तिमाही तक के आंकड़ों के मुताबिक, एलआईसी के पास इस कंपनी के 14,71,629 शेयर हैं, जो कुल हिस्सेदारी का 1.89% बनाते हैं. एलआईसी का इस शेयर में बड़ा दांव निवेशकों की भावनाओं को और भी मजबूत करता है. खासकर, जब शेयर में इतनी बेहतरीन बढ़त देखी जा रही है.

इसे भी पढ़ें: इरफान पठान की पत्नी सबा बेग के पास कितनी है संपत्ति, मॉडलिंग से कितनी है कमाई?

शेयर का न्यू हाई और निवेशकों की उम्मीद

13 मार्च 2025 को कोठारी इंडस्ट्रियल के शेयरों ने 52 हफ्ते का नया हाई बनाया है और इसका 52 हफ्ते का लो लेवल 1.80 रुपये रहा है. इस प्रदर्शन से यह स्पष्ट है कि कंपनी की संभावनाएं उज्जवल हैं और आने वाले समय में निवेशकों के लिए और भी लाभ की संभावना हो सकती है. अगर आपने अभी तक इस कंपनी में निवेश नहीं किया है, तो यह समय अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का हो सकता है, क्योंकि कोठारी इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन की अब तक की सफलता ने सबका ध्यान आकर्षित किया है.

इसे भी पढ़ें: कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी 1 साल में कितना भरते हैं इनकम टैक्स? जानकर उड़ जाएंगे होश

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel