24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के दामों में हुआ बदलाव, जानें अपने शहर का प्राइस

Petrol Diesel Price: 3 मई 2024 को देश के कुछ राज्यों में सुबह 6 बजे ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी गई है. इन राज्यों में बिहार सबसे आगे है.

Petrol-Diesel Price: देश की पेट्रोलियम विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दामों को आज 3 मई 2024 को नया अपडेट जारी किया है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) की ओर से रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दामों को अपडेट किया जाता है. आज भी राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है. हालांकि, देश के कुछ राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. वहीं, कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल सस्ता भी हुआ है. पेट्रोल-डीजल के दामों में अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों पर आधारित होती हैं.

चार के महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

देश के चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दामों की बात की जाए, तो दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपये और डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये और डीजल 90.76 रुपये प्रति लीटर है. इसके अलावा, चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये और डीजल 92.34 रुपये प्रति लीटर है.

इन राज्यों में बढ़े पेट्रोल-डीजल की कीमतें

हालांकि, 3 मई 2024 को देश के कुछ राज्यों में सुबह 6 बजे ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी गई है. इन राज्यों में बिहार सबसे आगे है. बिहार में पेट्रोल के दाम 36 पैसे बढ़कर 107.17 रुपये प्रति लीटर और डीजल 34 पैसे बढ़कर 93.89 रुपये प्रति लीटर हो गया है. इसके अलावा, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, केरल, मणिपुर, पुडुचेरी, पंजाब, तेलंगाना, यूपी और उत्तराखंड में भी पेट्रोल-डीजल महंगा हुआ है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel