24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Petrol-Diesel Price: आसमान में पहुंचा कच्चे तेल का भाव, कई शहरों में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें अपडेट

Petrol-Diesel Price: भारतीय तेल वितरक कंपनियों ने आज सुबह छब बजे तेल की कीमतों में बदलाव किया है. इससे पहले, कच्चे तेल की कीमतों में बड़ा उछाल देखने को मिला. मजबूत हाजिर मांग के बाद कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से वायदा कारोबार में तेजी देखने को मिली.

Petrol-Diesel Price: ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतो में एक बार फिर से जबरदस्त उछाल देखने को मिल रही है. शुक्रवार को गुड फ्राइडे की वजह से एक्सचेंज बंद है. इसके पहले गुरुवार को बाजार में WTI Crude Oil 2.24 प्रतिशत की तेजी के साथ 83.17 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया. जबकि, Brent Crude Oil 1.61 प्रतिशत उछलकर 87.48 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार करता हुआ बंद हुआ. बताया जा रहा है कि मजबूत हाजिर मांग के बाद कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से वायदा कारोबार में तेजी देखने को मिली. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चे तेल का अप्रैल माह में डिलिवरी होने वाला अनुबंध 26 रुपये या 0.38 प्रतिशत की तेजी के साथ 6,802 रुपये प्रति बैरल हो गया. इसमें 3.546 लॉट के लिए कारोबार हुआ.

चार महानगरों में क्या है हाल

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर हैं. यहां पेट्रोल 94.72 रुपये लीटर और डीजल 87.62 रुपये लीटर पर स्थिर है. जबकि, मुंबई में पेट्रोल 104.21 रुपये लीटर और डीजल 92.15 रुपये और कोलकाता में पेट्रोल 103.94 रुपये और डीजल 90.76 रुपये बिक रहा है. चेन्नई में पेट्रोल की कीमत में 10 पैसे और डीजल की कीमत में 09 पैसे की इजाफा देखने को मिला है. आज यहां पेट्रोल 100.85 रुपये लीटर और डीजल 92.42 रुपये लीटर मिल रहा है.

Also Read: गोल्ड में करें निवेश, पैसा रहेगा सुरक्षित साथ में मिलेगा बंपर रिटर्न, जानें क्या है विकल्प

अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल का भाव

बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल की कीमत में 35 पैसे महंगी होकर 105.53 रुपये लीटर हो गयी है. जबकि, डीजल की कीमत 33 पैसे महंगी होकर 92.37 रुपये प्रति लीटर पर मिल रही है. राजस्थान के जयपुर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. आज यहां पेट्रोल 104.88 रुपये लीटर, जबकि, डीजल की कीमत 90.36 रुपये हो गयी है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 94.65 रुपये और डीजल की कीमत 87.76 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है. इसके अलावा गुरुग्राम में पेट्रोल 21 पैसे महंगा होकर 95.05 रुपये और डीजल 22 पैसे महंगा होकर 87.69 रुपये लीटर बिक रहा है. बेंगलुरु में पेट्रोल 99.89 रुपये और डीजल 85.98 रुपये, चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.22 रुपये और डीजल 82.40 रुपये और हैदराबाद में पेट्रोल 107.39 रुपये और डीजल 95.63 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel