24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Petrol Diesel Price: फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आज क्या रहा ताजा भाव

Petrol Diesel Price: ग्‍लोबल मार्केट में कच्‍चे तेल की कीमतों मे गिरावट देखने को मिली, जिस वजह से UP के कई शहरों पेट्रोल-डीजल के दाम घटे, बावजूद इसके दो राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि हुई, जानें क्यों ?

Petrol Diesel Price: आम आदमी पार्टी द्वारा शासित पंजाब में आम लोगों कोअब पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई कीमतों की मार झेलनी पड़ेगी. अब से पंजाब में पेट्रोल और डीजल महंगा हो जाएगा, क्योंकि पंजाब सरकार ने अब पेट्रोल-डीजल पर 90 पैसे प्रति लीटर सेस लगा दिया है, ये फैसला पंजाब कैबिनेट की बैठक में लिया गया. पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई कीमतों की जानकारी देते हुए पंजाब के कैबिनेट मंत्री ने बताया की पंजाब को रेवेन्यू जेनेरेशन की जरूरत है, जिसके चलते पेट्रोल और डीजल के रेट बढाए गए हैं.

केरल में भी दो रुपये प्रति लीटर बढ़ी कीमतें

केरल में भी शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई. इसकी घोषणा केरल के वित्त मंत्री केएन बालगोपाल ने विधान सभा में वित्तीय वर्ष के लिए राज्य के बजट प्रस्तुति के दौरान की. मंत्री ने पेट्रोल, डीजल की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की घोषणा की और कहा कि राज्य को केंद्र की सहायता कम कर दी गई है और इस साल वित्तीय संकट की आशंका है.

ब्रेंट क्रूड का भाव प्रति बैरल गिरा

इधर ग्‍लोबल मार्केट में कच्‍चे तेल की कीमतों में आ रही गिरावट से शुक्रवार सुबह खुदरा बाजार में जारी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी नरमी देखने को मिली. ब्रेंट क्रूड का भाव गिरकर 82.44 डॉलर प्रति बैरल हो गया जिस वजह से यूपी के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम घट गए, वहीं पंजाब और केरल में डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ गए.

चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

बात करें अगर चारों महानगरों में डीजल-पेट्रोल की दाम की तो आज, दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर बिका, वहीं मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर रहा, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर और कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर भाव रहा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Contributor
Contributor
Guest Contributor - Prabhat Khabar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel