23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची में चुपके से 1.23 रुपये बढ़ गया पेट्रोल का दाम, डीजल का जानें ताजा भाव

Petrol Price: देश के चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों की बात करें, तो भारत की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, देश की औद्योगिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 रुपये और डीजल की कीमत 89.97 रुपये प्रति लीटर है.

Petrol Price: पेट्रोलियम विपणन कंपनियों ने सोमवार 2 सितंबर 2024 के लिए पेट्रोल-डीजल का ताजा भाव जारी कर दिया है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के भाव में उतार चढ़ाव के बीच ऑल इंडिया लेवल पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है. लेकिन, झारखंड की राजधानी रांची में पिछले 10 दिनों के दौरान पेट्रोल की कीमत चुपके से करीब 1.23 रुपये बढ़ गई. अंग्रेजी की वेबसाइट बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, रांची में 23 अगस्त को पेट्रोल की कीमत 97.81 रुपये प्रति लीटर थी, जो 1 सितंबर को बढ़कर 99.04 रुपये प्रति लीटर हो गई.

देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत

देश के चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों की बात करें, तो भारत की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, देश की औद्योगिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 रुपये और डीजल की कीमत 89.97 रुपये प्रति लीटर है. बेंगलुरु में आज पेट्रोल की कीमत 102.86 रुपये और डीजल की कीमत 88.94 रुपये प्रति लीटर है. हैदराबाद में पेट्रोल की कीमत 107.41 रुपये और डीजल की कीमत 95.65 रुपये प्रति लीटर बिक रहे हैं. हरियाणा के गुरुग्राम में पेट्रोल की कीमत 95.11 रुपये और डीजल की कीमत 87.97 रुपये प्रति लीटर है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 94.53 रुपये और डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर है. गुजरात के अहमदाबाद में पेट्रोल की कीमत 94.43 रुपये और डीजल की कीमत 90.10 रुपये प्रति लीटर है. राजस्थान की राजधानी जयपुर में पेट्रोल की कीमत 104.88 रुपये और डीजल की कीमत 90.36 रुपये प्रति लीटर है.

रांची में 10 दिनों में पेट्रोल की कीमत

  • 2 सितंबर 2024: 99.04 रुपये प्रति लीटर
  • 1 सितंबर 2024: 99.04 रुपये प्रति लीटर
  • 31 अगस्त 2024: 97.81 रुपये प्रति लीटर
  • 30 अगस्त 2024: 99.04 रुपये प्रति लीटर
  • 29 अगस्त 2024: 98.15 रुपये प्रति लीटर
  • 28 अगस्त 2024: 97.84 रुपये प्रति लीटर
  • 27 अगस्त 2024: 97.81 रुपये प्रति लीटर
  • 26 अगस्त 2024: 97.81 रुपये प्रति लीटर
  • 25 अगस्त 2024: 97.81 रुपये प्रति लीटर
  • 24 अगस्त 2024: 97.81 रुपये प्रति लीटर
  • 23 अगस्त 2024: 97.81 रुपये प्रति लीटर

स्रोत: बिजनेस टुडे डॉट कॉम

इसे भी पढ़ें: एसआईपी को जान जाएगा भारत तो हर घर की औलादें होंगी मुकेश अंबानी, जानें कैसे

एसएमएस के जरिए चेक करें पेट्रोल-डीजल का भाव

बता दें कि राज्य स्तर पर पेट्रोल पर लगने वाले टैक्स की वजह से अलग-अलग शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें भी अलग होती हैं. आप अपने फोन से SMS के जरिए भी रोज भारत के प्रमुख शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए https://iocl.com/petrol-diesel-price पर क्लिक करें.

इसे भी पढ़ें: शेयर में पैसा लगाने का सवार है भूत, तो रिस्क और रिटर्न को समझ लें यूथ

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel