24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PhonePe ZestMoney Deal: जेस्टमनी को क्यों खरीदना चाहता है फोन पे? जानें डील की लेटेस्ट अपडेट

PhonePe To Acquire ZestMoney : आपको बता दें कि जेस्टमनी (ZestMoney) एक बीएनपीएल (BNPL) यानी बाय नाउ, पे लेटर (Buy Now, Pay Later) प्लैटफॉर्म है. जो प्रोडक्ट की खरीद पर लोन की सुविधा देता है, जिसे ग्राहक किस्त में चुका सकते हैं.

PhonePe ZestMoney Deal : पेटीएम (Paytm) की प्रतिद्वंद्वी फिनटेक यूनिकॉर्न (Fintech Unicorn) फोनपे (PhonePe) लोन देनेवाले प्लैटफॉर्म जेस्टमनी (ZestMoney) को खरीदने की तैयारी कर रहा है. इसी के साथ फोनपे लेंडिंग यानी उधार देनेवाले प्लैटफॉर्म के रूप में अपने हाथ आजमा सकती है.

What Is ZestMoney

ZestMoney क्या है?

आपको बता दें कि जेस्टमनी (ZestMoney) एक बीएनपीएल (BNPL) यानी बाय नाउ, पे लेटर (Buy Now, Pay Later) प्लैटफॉर्म है. जो प्रोडक्ट की खरीद पर लोन की सुविधा देता है, जिसे ग्राहक किस्त में चुका सकते हैं.

Also Read: Bisleri को बेचने के लिए Tata सहित कई कंपनियों से चल रही रमेश चौहान की बातचीत
PhonePe Areas Of Operations

PhonePe इन क्षेत्रों में पहले से है मौजूद

जेस्टमनी (ZestMoney) को खरीदने से पहले फोनपे (PhonePe) ने पहले ही म्यूचुअल फंड (Mutual Fund), इंश्योरेंस (Insurance), डिजिटल गोल्ड (Digital Gold) जैसे क्षेत्रों में पहले ही कदम रख दिया है. कंपनी ने अभी तक अपने प्लैटफॉर्म के जरिये उधार देना शुरू नहीं किया है.

Why PhonePe Is Buying ZestMoney

ZestMoney को क्यों खरीदना चाहता है PhonePe?

पेटीएम और फोनपे जैसे फिनटेक के लिए लंबे समय से लेंडिंग यानी उधार देने को एक प्रमुख प्रोडक्ट की पेशकश के तौर पर देखा जाता रहा है. इसमें बड़ी संख्या में प्लेयर्स पहले से ही मौजूद हैं. फोनपे के प्रतिद्वंद्वी पेटीएम (Paytm) और भारतपे (BharatPe) मर्चेंट और कंज्यूमर लेंडिंग (Merchant & Consumer Lending) दोनों के जरिये लेंडिंग स्पेस में हैं. पेटीएम ने अक्टूबर में लोन देने में लगभग पांच गुना वृद्धि दर्ज की, ऐसे में इस मार्केट में ग्रोथ को देखते हुए फोनपे अपने पांव पसारने की तैयारी कर रही है.

Also Read: Paytm Shares: पेटीएम ने दर्ज की दशक की सबसे बड़ी गिरावट, लिस्टिंग के बाद से अब तक 75% गिरे शेयर

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel