27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Pi Coin: क्रिप्टो के बाजार में धड़ाम हुआ गरीबों का बिटकॉइन, ऑल-टाइम हाई से 99% नीचे

Pi Coin Price Today: पीआई कॉइन एक नया और अनोखा डिजिटल एसेट है, लेकिन इसकी कीमत में अस्थिरता बहुत ज्यादा है. जब तक यह बड़े एक्सचेंज पर लिस्ट नहीं हो जाता और बाजार में अपनी जगह पुख्ता नहीं कर लेता, इसमें निवेश करने से पहले सावधानी बरतनी चाहिए.

Pi Coin Price Today: क्रिप्टो बाजार में इस सप्ताह एक नई डिजिटल करेंसी Pi Coin लॉन्च हुई है. इसे “गरीबों का बिटकॉइन” भी कहा जा रहा है. यह पहला क्रिप्टो टोकन है, जिसे मोबाइल से माइन किया जा सकता है, जिससे यह एनर्जी एफिशिएंट बन जाता है. 20 फरवरी 2025 को Open Mainnet लॉन्च होने के बाद Pi Coin ने तेज उतार-चढ़ाव देखा.

Pi Coin की कीमत

वर्तमान में Pi Coin की कीमत 0.7224 डॉलर है और इसका 24 घंटे का ट्रेडिंग वॉल्यूम 51.27 मिलियन डॉलर है. पिछले 24 घंटों में इसकी कीमत 7.77% गिरी है. इसके अलावा, यह अपने 7-दिन के ऑल-टाइम हाई 183 डॉलर से 99.61% नीचे और 7-दिन के न्यूनतम स्तर 0.6089 डॉलर से 18.63% ऊपर है. Pi Coin की कुल सप्लाई 9.76 बिलियन है और इसकी अधिकतम सप्लाई 100 बिलियन तक हो सकती है. मौजूदा समय में 6.34 बिलियन Pi Coin सर्कुलेशन में हैं.

क्या है Pi Coin

Pi Coin पीआई नेटवर्क का मूल क्रिप्टो टोकन है, जिसे स्टैनफोर्ड के PhD ग्रेजुएट्स निकोलस कोक्कालिस और चेंगडियाओ फैन ने डेवलप किया है. इसका उद्देश्य वेब3 तकनीक के तहत P2P ट्रांजेक्शन, मर्चेंट पेमेंट और विकेंद्रीकृत ऐप्स (dApps) के लिए इस्तेमाल करना है. Pi Coin की सबसे खास बात यह है कि इसे माइन करने के लिए किसी एडवांस कंप्यूटर या ज्यादा बिजली की जरूरत नहीं होती. यह मोबाइल माइनिंग को सपोर्ट करता है, जिससे अधिक से अधिक लोग इसे अपना सकते हैं.

निवेश करने से पहले इन बातों का रखें ख्याल

अगर आप Pi Coin में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो कुछ महत्वपूर्ण बातों का ख्याल रखना होगा.

  • बड़ी मात्रा में सेलिंग: 2019 से Pi Coin माइन करने वाले लोग अब इसे बेच रहे हैं, जिससे इसकी कीमत में गिरावट आ रही है.
  • बड़े एक्सचेंज पर लिस्टिंग नहीं: यह अभी तक Binance, Coinbase जैसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज पर लिस्टेड नहीं है, जिससे इसकी लिक्विडिटी सीमित हो सकती है.
  • भारत में क्रिप्टो नियम अनिश्चित: भारत में क्रिप्टोकरेंसी को लेकर नियम अब भी स्पष्ट नहीं हैं, जिससे निवेश जोखिम भरा हो सकता है.
  • भविष्य की अनिश्चितता: Pi Coin का भविष्य इस बात पर निर्भर करेगा कि कितने लोग इसे अपनाते हैं और इसका वास्तविक इस्तेमाल कितना बढ़ता है.
  • वेब3 और डिजिटल पेमेंट: पीआई नेटवर्क का लक्ष्य मोबाइल माइनिंग को बढ़ावा देना है, जिससे इसे ऑनलाइन पेमेंट और वेब3 ऐप्स में उपयोग किया जा सके.

इसे भी पढ़ें: Shikhar Dhawan Net Worth: लग्जरी घर, कारें और ब्रांड डील्स के बादशाह हैं शिखर धवन, जानें उनके पास कितना है पैसा

क्रिप्टो बाजार का अपडेट

Pi Coin के अलावा दूसरी क्रिप्टोकरेंसी में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. डोनाल्ड ट्रंप का $TRUMP कॉइन दो दिनों में 70 डॉलर तक पहुंचा, लेकिन फिर गिरकर 17 डॉलर रह गया. $MELANIA मीम कॉइन 13.05 डॉलर से गिरकर 3.49 डॉलर हो गया. मीम कॉइन्स का कुल मार्केट कैप 68.3 बिलियन डॉलर है, जो जून 2024 में 127.3 बिलियन डॉलर के पीक से काफी नीचे आ गया है. बिटकॉइन इस समय 95,452.69 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है, जो अपने ऑल-टाइम हाई 109,114.88 डॉलर से 12% नीचे है.

इसे भी पढ़ें: स्टुअर्ट बिन्नी से अधिक कमाती है उनकी पत्नी मेअंती लैंगर, जानें दोनों के पास कितनी है संपत्ति

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel