24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM Kisan: 20वीं किस्त जारी होने से पहले जरूर करें ये काम, वरना नहीं मिलेंगे 2000 रुपये

PM Kisan: अगर आप पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त से वंचित रह गए हैं, तो 20वीं किस्त से पहले जरूरी काम जैसे e-KYC, आधार लिंकिंग, DBT सुविधा और भूमि सत्यापन पूरा कर लें. वरना, इस बार भी 2000 रुपये की राशि नहीं मिलेगी. शिकायत दर्ज कराने और स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया जानें और योजना का लाभ समय पर प्राप्त करें.

PM Kisan: क्या आप पीएम किसान योजना यानी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी होने के समय लाभुकों की सूची से बाहर हो गए थे और आपको 2000 रुपये नहीं मिले? अगर आपको 19वीं किस्त का पैसा नहीं मिला और आप लाभुकों की सूची से बाहर हो गए, तो आपने इसके लिए जरूरी उपाय नहीं किए होंगे. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) के तहत 24 फरवरी 2025 को 19वीं किस्त जारी की गई थी. इस दौरान 9.8 करोड़ किसानों के बैंक खातों में कुल 22,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए. लेकिन, कई किसानों को इस बार भी 2000 रुपये की किस्त नहीं मिली. अगर आप भी उनमें से हैं, तो अगली किस्त यानी 20वीं किस्त जारी होने से पहले जरूरी काम पूरे करें, वरना इस बार भी पैसा नहीं मिलेगा.

किस्त न मिलने के ये हो सकते हैं कारण

  • e-KYC पूरी न होना: PM-Kisan योजना का लाभ उठाने के लिए e-KYC जरूरी है. गलत या अधूरी KYC होने पर आपकी किस्त रोकी जा सकती है.
  • बैंक खाते से आधार लिंक न होना: यदि आपका बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है, तो ट्रांजेक्शन फेल हो सकता है और पीएम किसान का पैसा नहीं आएगा.
  • DBT सुविधा बंद होना: आपके खाते में Direct Benefit Transfer (DBT) सेवा एक्टिव न होने की स्थिति में भी भुगतान नहीं होगा.
  • भूमि सत्यापन अधूरा होना: कई राज्यों ने अब लाभ के लिए भूमि सत्यापन अनिवार्य कर दिया है. अधूरा सत्यापन किस्त को रोक सकता है.
  • पुरानी जानकारी अपडेट न करना: अगर आपने बैंक या आधार से जुड़ी जानकारियों को अपडेट नहीं किया है, तो योजना से बाहर हो सकते हैं.

शिकायत दर्ज कराने पर बन सकता है काम

यदि आपको अब तक 19वीं किस्त नहीं मिली है, तो 20वीं किस्त जारी होने से पहले आप शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

  • टोल-फ्री नंबर: 011-23381092
  • ईमेल: [email protected]
  • PM Kisan E-Mitra AI Chatbot: अब किसानों के लिए एक AI चैटबॉट भी उपलब्ध है जो तुरंत जवाब और मदद देता है.

किस्त का स्टेटस ऐसे करें चेक

  • वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
  • Know Your Status विकल्प पर क्लिक करें.
  • अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी दर्ज करें और Get OTP पर टैप करें.
  • OTP डालते ही आपकी किस्त की स्थिति दिखाई देगी.

इसे भी पढ़ें: रेपो रेट में कटौती होते ही इन दो बैंकों 0.25% घटा दी ब्याज दरें, जानिए कैसे मिलेगा फायदा

अगली किस्त के लिए तैयारी जरूरी

अगर आप चाहते हैं कि 20वीं किस्त समय पर आपके खाते में पहुंचे, तो ऊपर बताए गए सभी जरूरी कार्य जल्द से जल्द पूरा करें. योजना से बाहर होने के बाद फिर से पात्रता हासिल करना मुश्किल हो सकता है.

इसे भी पढ़ें: ISRO में वैज्ञानिक की नौकरी छोड़ शुरू की टैक्सी स्टार्टअप, आज कमा रहे 2 करोड़

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel