27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM Kisan Yojana की 20वीं किस्त का पैसा कल आएगा या नहीं? देखें अपडेट

PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment: कल PM Kisan Yojana की 20वीं किस्त का पैसा आएगा या नहीं, यही सवाल हर किसान के मन में है. हर किसान जानना चाह रहा है कि पैसा खाते में कब आएगा.

PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment: देश के कई किसान पीएम किसान सम्मान योजना की 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे है. हर किसी को उम्मीद है कि जल्द ही पैसा अकाउंट में आ जाएगा.

6000 रुपये की आर्थिक मदद

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर साल 6000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है, जो उन्हें तीन अलग-अलग किस्त में दिए जाते हैं. 19वीं किस्त तक जारी हो गई है. अब किसान 20वीं किस्त का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं.

20वीं किस्त का ऐलान

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, इस योजना की 20वीं किस्त का ऐलान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के मोतिहारी से कर सकते हैं.

पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त

रिपोर्टस की मानें तो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 18 जुलाई को बिहार के मोतिहारी में जनसभा को संबोधित करेंगे. यहां वे 7100 करोड़ परियोजनाओं का उद्घाटन करने वाले हैं, जिसमे आईटी, रेलवे, सड़क से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं. इसी दौरान पीएम नरेंद्र मोदी पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त का भी ऐलान कर सकते हैं. जिसके बाद किसानों के खाते में योजना का 2000 रुपये ट्रांसफर हो जाएगा. हालांकि सरकार की तरफ से अब तक कोई अधिकारिक अपडेट नहीं आईं है.

Also Read: सावधान! ट्रेन में अगर ले गए ये फल, तो होगा जेल, लगेगी जुर्माना

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Shailly Arya
Shailly Arya
मैं एक बिजनेस पत्रकार हूं और फिलहाल प्रभात खबर में काम कर रही हूं. इससे पहले मैंने इकोनॉमिक टाइम्स, दैनिक भास्कर और ABP न्यूज़ जैसे बड़े मीडिया संस्थानों में काम किया है. मुझे कुल मिलाकर 1.5 साल से ज्यादा का अनुभव है. फाइनेंसियल लिटरेसी के बारे में हर किसी को पता होना चाहिए. शेयर बाज़ार हो या म्यूचुअल फंड, मेरा मकसद है कि हर आम इंसान को समझ में आए कि उसका पैसा कैसे काम करता है और कैसे बढ़ता है. मैं मानती हूं जानकारी तभी काम की होती है जब वो समझ में आए. इसलिए मैं लाती हूं बिज़नेस की बड़ी ख़बरें, आसान शब्दों में और आपके लिए. आइए, बिजनेस की दुनिया को थोड़ा और आसान बनाएं साथ मिलकर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel