PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment: देश के कई किसान पीएम किसान सम्मान योजना की 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे है. हर किसी को उम्मीद है कि जल्द ही पैसा अकाउंट में आ जाएगा.
6000 रुपये की आर्थिक मदद
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर साल 6000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है, जो उन्हें तीन अलग-अलग किस्त में दिए जाते हैं. 19वीं किस्त तक जारी हो गई है. अब किसान 20वीं किस्त का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं.
20वीं किस्त का ऐलान
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, इस योजना की 20वीं किस्त का ऐलान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के मोतिहारी से कर सकते हैं.
पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त
रिपोर्टस की मानें तो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 18 जुलाई को बिहार के मोतिहारी में जनसभा को संबोधित करेंगे. यहां वे 7100 करोड़ परियोजनाओं का उद्घाटन करने वाले हैं, जिसमे आईटी, रेलवे, सड़क से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं. इसी दौरान पीएम नरेंद्र मोदी पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त का भी ऐलान कर सकते हैं. जिसके बाद किसानों के खाते में योजना का 2000 रुपये ट्रांसफर हो जाएगा. हालांकि सरकार की तरफ से अब तक कोई अधिकारिक अपडेट नहीं आईं है.
Also Read: सावधान! ट्रेन में अगर ले गए ये फल, तो होगा जेल, लगेगी जुर्माना
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.