24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भूल जाइए PM Kisan की 20वीं किस्त का पैसा, अगर ये नहीं किया तो

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: PM Kisan की 20वीं किस्त का पैसा आपके खाते में नहीं आएगा. अगर आपने वो जरुरी काम नहीं किए है जिसके लिए सरकार ने आपको कई बार बोला है.

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: सरकार किसानों के आर्थिक सुरक्षा के लिए हर साल 6000 रुपए उनके खाते में देती है. ये तीन किस्तों में आता है, हर चार महीने में 2000. लेकिन सरकार ने इसके लिए कुछ गाइडलाइंस भी बनाएं है, जो उसे फॅालो करेगा पैसे बस उनके ही खाते में आएंगे.

अगर आप चाहते है कि आपके खाते में पैसे आराम से बिना किसी परेशानी के आ जाएं तो सबसे पहले ये सारे काम कर लें.

फार्मर रजिस्ट्री जरूरी

योजना का फायदा पाने के लिए सिर्फ रजिस्ट्रेशन नहीं, बल्कि ‘फार्मर रजिस्ट्री’ जरूरी कर दी गई है. किसान अपने राज्य के पोर्टल या CSC सेंटर जाकर फॉर्म भर सकते हैं.

e-KYC
अगर आपकी e-KYC अधूरी है तो इस कारण किस्त रुक सकती है.

बैंक अकाउंट
सबसे जरुरी काम अगर आपका बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है, तो पैसा नहीं आएगा.

DBT (Direct Benefit Transfer) DBT आपका चालू होना चाहिए, जिससे योजना का पैसा सीधे खाते में पहुंच सके.

बैंक डिटेल्स अपडेट
IFSC कोड, अकाउंट नंबर या नाम में कोई गड़बड़ी होने से भी आपका पैसा अटक सकता है.

बेनिफिशियरी लिस्ट में नाम चेक करें
लिस्ट में आपना नाम जरूर चेक कर ले, नहीं तो किस्त को भूल जाइए.

घर बैठे ऐसे करें e-KYC

  • आप अपना e-KYC ऑनलाइन वेबसाइट पर आधार OTP के जरिए कर सकते है.
  • वेबसाइट पर ‘e-KYC’ ऑप्शन चुनें, अपना आधार नंबर डालें.
  • OTP आएगा इसके बाद वेरिफिकेशन हो जाएगा.

आज नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर भी बायोमेट्रिक से e-KYC करवा सकते हैं.

PM Kisan Beneficiary List में अपना नाम ऐसे करें ?

सबसे पहले पीएम किसान की वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं. ‘Farmer Corner’ में जाकर ‘Beneficiary List’ पर क्लिक करके राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव की जानकारी भरें. अब ‘Get Report’ पर क्लिक करें और देखें आपका नाम लिस्ट में है या नहीं.

अपडेट करें अपनी जानकारी

सरकार ने किसानों को ये सुविधा दी है कि वे अपना पता, नाम, मोबाइल नंबर और बैंक डिटेल्स खुद वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं. इसके लिए pmkisan.gov.in वेबसाइट पर ‘Farmer Corner’ में जाकर ‘Updation of Self Registered Farmer’ पर क्लिक करें. अब अपना आधार नंबर दर्ज करें और जानकारी अपडेट करें.

इतना सब कुछ करने के बाद भी अगर आपका पैसे अटक जाता है तो आप इसकी शिकायत सकते हैं. हेल्पलाइन नंबर 011-23381092 पर कॉल करें, या फिर ईमेल करें [email protected].

PM Kisan Samman Nidhi Yojana

PM Kisan Samman Nidhi Yojana की 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को जारी की गई थी. चार महीने हो गए है ऐसे में कभी भी आपके खाते में 20वीं किस्त का पैसे आ सकता है.

Also Read: PM Kisan Samman Nidhi: इन किसानों के खाते में नहीं आएंगे पैसे

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Shailly Arya
Shailly Arya
मैं एक बिजनेस पत्रकार हूं और फिलहाल प्रभात खबर में काम कर रही हूं. इससे पहले मैंने इकोनॉमिक टाइम्स, दैनिक भास्कर और ABP न्यूज़ जैसे बड़े मीडिया संस्थानों में काम किया है. मुझे कुल मिलाकर 1.5 साल से ज्यादा का अनुभव है. फाइनेंसियल लिटरेसी के बारे में हर किसी को पता होना चाहिए. शेयर बाज़ार हो या म्यूचुअल फंड, मेरा मकसद है कि हर आम इंसान को समझ में आए कि उसका पैसा कैसे काम करता है और कैसे बढ़ता है. मैं मानती हूं जानकारी तभी काम की होती है जब वो समझ में आए. इसलिए मैं लाती हूं बिज़नेस की बड़ी ख़बरें, आसान शब्दों में और आपके लिए. आइए, बिजनेस की दुनिया को थोड़ा और आसान बनाएं साथ मिलकर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel