PM Kisan Samman Nidhi: सरकार देशभर के किसानों को हर साल तीन किस्तों में 2000 रुपए देती है. अभी तक 19 किस्त तक जारी हो चुकी है. ऐसा कहा जा रहा था कि आज मोदी बिहार से किसानों के लिए पैसे जारी कर सकते है, हालांकि अभी तक सरकार ने कुछ ऐलान नहीं किया है. लेकिन कुछ ऐसे भी किसान है जिनके खाते में सरकार के पैसे जारी करने के बाद भी पैसे अकाउंट में नहीं आएंगे. ऐसे में समझते है कि उनको क्या करना होगा कि पैसे खाते में आ जाएं.
इन किसानों के खाते में नहीं आएगे पैसे
वैसे तो सरकार किसानों को आर्थिक सुरक्षा देने के लिए हर किसान के खाते में पैसे देती है, लेकिन सरकार ने इसके लिए कुछ रुल भी बनाए है जो उन्हें फॅालो करता है उनके ही खाते में पैसे आएंगे.
- जिन किसानों ने अब तक e-kyc नहीं कराया है, उनका पैसा नहीं आएगा.
- अगर आपने भू-लेखों का वेरिफिकेशन नहीं कराया है, तो पैसा अटक सकता है.
- अगर आपके एप्लिकेशन फॉर्म अधूरे हैं या फिर उनमें कुछ गड़बड़ी है, तो पैसा रुक सकता है.
अपना नाम ऐसे चेक करें
पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा सिर्फ उन किसानों को मिलेगा जिनका नाम बेनिफिशरी लिस्ट में होगा. आप इसे ऐसे चेक कर सकते है.
- सबसे पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
- अब होमपेज पर Farmers Corner सेक्शन में जाएं.
- Beneficiary List पर क्लिक करके अपनी राज्य, जिला, तहसील, ब्लॉक और गांव की जानकारी भरें.
- इसके बाद Get Report पर क्लिक करें.
- आप लिस्ट में अपना नाम-स्टेटस सबकुछ चेक कर सकते हैं.
Also Read: PM Kisan Samman Nidhi की 20वीं किस्त आ गई?
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.