PM Kisan Samman Nidhi: पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त का इंतजार आज करोड़ो किसान कर रहे है. ऐसे में अगर आपकी भी निगाहें इस पर टिकी है, तो आपको बताते है कि कब आपके अकाउंट में पैसे आएंगे.
पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त
पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त का इंतजार आज करोड़ो किसान कर रहे है. ऐसे में अगर आपकी भी निगाहें इस पर टिकी है, तो आपको बताते है कि कब आपके अकाउंट में पैसे आएंगे.
20वीं किस्त आज आएगी ?
पिछले कई दिनों से खबर चल रही थी कि पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त आज आएगी. कई मिडिया रिपोर्टस में दावा किया जा रहा था कि आज पीएम मोदी बिहार के मोतीहारी से किसानों के खाते में पैसे भेजेगें.
अगर आप भी किसान हैं और इस योजना के लिए पात्र है, तो इस योजना से जुड़कर आर्थिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं. सरकार हर किसान को सालाना 6 हजार रुपये देती है. इस पैसे को 2-2 हजार रुपये की किस्त में दिया जाता है.
आज 18 तारीख है और आज ही किस्त जारी होने वाली थी, लेकिन अभी तक इसे लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है.
19 किस्त जारी हुई थी
अभी तक पीएम किसान योजना की कुल 19 किस्त जारी हुई थी. 24 फरवरी को लगभग 9 करोड़ किसानों के बैंक खाते में 19वीं किस्त के रूप में 2-2 हजार रुपये भेजे गए थे. सरकार हर किसान के खाते में हर चार महीने में पैसे भेजती है. ऐसे में फरवरी से जुलाई चार महीने हो चुकी है.
Also Read: साल 2025 में कौन से म्यूचुअल फंड में कर रहे है लोग ज्यादा पैसा निवेश?
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.