24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: eKYC नहीं किया तो PM-Kisan की अगली ₹2,000 किस्त नहीं मिलेगी, जल्द करें पूरा

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त 20 जून 2025 को जारी होगी. केवल वही किसान लाभ पाएंगे जिन्होंने समय पर पंजीकरण और eKYC पूरी की हो. आधार, भूमि दस्तावेज और बैंक खाता जरूरी हैं. प्रक्रिया PM-Kisan वेबसाइट या ऐप से पूरी की जा सकती है.

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: भारत सरकार और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने किसानों की आर्थिक मदद के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) की शुरुआत की थी. इस योजना के अंतर्गत योग्य किसानों को हर साल ₹6,000 की आर्थिक सहायता दी जाती है, जो कि तीन किश्तों में सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है. हर चार महीने में ₹2,000 की एक किश्त दी जाती है.

केवल रजिस्टर्ड किसानों को मिलेगा लाभ

सरकार ने हाल ही में साफ कर दिया है कि केवल वे किसान जिन्होंने समय पर पंजीकरण और eKYC पूरी कर ली है, उन्हें ही 20वीं किस्त का लाभ मिलेगा. कुछ रिपोर्टस में दावा किया जा रहा है कि 20 जून को यह किस्त खातों में ट्रांसफर की जाएगी. जो किसान अपना पंजीकरण या eKYC अपडेट नहीं करेंगे, उन्हें इस किस्त का पैसा नहीं मिलेगा.

पंजीकरण कैसे करें?

किसान निम्नलिखित माध्यमों से अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते हैं.

  • PM-Kisan की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाकर
  • ‘Farmer Registry UP’ मोबाइल ऐप के जरिए
  • किसी भी नजदीकी जन सेवा केंद्र (CSC) पर जाकर

eKYC के लिए जानिए पूरी प्रक्रिया

PM-Kisan योजना का लाभ पाने के लिए अब eKYC कराना अनिवार्य कर दिया गया है. इसके बिना कोई भी किसान लाभ नहीं उठा पाएगा. नीचे दी गई आसान स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया से आप घर बैठे eKYC पूरी कर सकते हैं.

  • सबसे पहले https://pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
  • “Farmers Corner” सेक्शन में जाएं और “e-KYC” विकल्प पर क्लिक करें.
  • अपना आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें.
  • आपके मोबाइल पर एक OTP (वन टाइम पासवर्ड) आएगा.
  • उस OTP को दर्ज करें और eKYC की प्रक्रिया पूरी करें.

किन दस्तावेजों की जरूरत होगी?

  • आधार कार्ड (Aadhaar Card)
  • जमीन का दस्तावेज / खसरा-खतौनी
  • बैंक खाता, जो आधार से लिंक हो
  • मोबाइल नंबर

अगर eKYC न हो तो क्या होगा?

यदि आपने eKYC पूरी नहीं की है, तो आपकी अगली किस्त रोक दी जाएगी और आपका नाम लाभार्थी सूची से हटा दिया जाएगा. इसलिए समय रहते सभी किसान eKYC जरूर पूरा कर लें.

Also Read: सेंसेक्स में 100 अंक से ज्यादा की गिरावट, निफ्टी भी गिरा, जानिए क्या कह रहे है विशेषज्ञ

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
भोजन • संगीत • साहित्य • फ़िल्म • भ्रमण • माँ • पत्रकारिता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel