23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: छूटे किसानों को बड़ी राहत, 15 अप्रैल से शुरू होगा विशेष अभियान, मिलेगा पिछली किस्तों का लाभ

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: पीएम किसान में छूटे हुए किसानों के लिए राहत भरी खबर है. 15 अप्रैल से PM Kisan Samman Nidhi Yojana के तहत विशेष अभियान शुरू होगा, जिसमें पात्र किसानों को पिछली किस्तों का लाभ दिया जाएगा.

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने लोक सभा में प्रश्नकाल के दौरान घोषणा की कि हर पात्र किसान को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan) का लाभ दिलाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत “विकसित भारत अभियान” के दौरान एक करोड़ नए पात्र किसान लाभार्थियों को जोड़ा गया है. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत हर पात्र किसान को जोड़ने के लिए केंद्र सरकार ने कई उपाय किए हैं.

पीएम किसान पोर्टल और मोबाइल एप का विकास

श्री चौहान ने कहा कि पात्र किसानों को जोड़ने के लिए तीन विशेष अभियान पहले ही चलाए जा चुके हैं और चौथा अभियान 15 अप्रैल से प्रारंभ किया जाएगा. इस अभियान के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी पात्र किसान योजना के लाभ से वंचित न रह जाए.

इसके अलावा, पीएम किसान पोर्टल और मोबाइल एप विकसित किया गया है जिससे किसान स्वयं अपना पंजीकरण और स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

राज्यों को सहयोग का आश्वासन

श्री चौहान ने बताया कि अगर किसी पात्र हितग्राही का नाम अभी तक पीएम किसान योजना में नहीं जुड़ा है, तो राज्य सरकारों को इसका अपडेट पोर्टल पर करने का अनुरोध किया गया है. उन्होंने राज्यों से अपील की कि वे कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन अपलोड कर दें ताकि किसानों के नाम शीघ्र जोड़े जा सकें.

विशेष रूप से तमिलनाडु का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वहां के लगभग 14,000 किसानों के नाम लंबित हैं. उन्होंने तमिलनाडु सरकार से आग्रह किया कि वे इन नामों को शीघ्र भेजें, ताकि केंद्र सरकार तुरंत कार्रवाई कर सके. श्री चौहान ने आश्वासन दिया कि आवश्यकता पड़ने पर तमिलनाडु में एक और विशेष अभियान चलाकर पात्र किसानों के नाम जोड़े जाएंगे.

Also Read: Harbhajan Singh Net Worth: कितनी संपत्ति के मालिक हैं हरभजन सिंह, ‘भज्जी’ नाम से हैं मशहूर

छोटे किसानों के लिए आर्थिक सहायता

श्री चौहान ने बताया कि छोटे किसानों को अपनी कृषि आवश्यकताओं के लिए कभी-कभी अल्पकालिक ऋण की आवश्यकता होती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस समस्या को पहचाना और किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर साल तीन किस्तों में 2000 रुपये की सहायता राशि देने का निर्णय लिया.

हाल ही में, इस योजना के 6 वर्ष पूरे होने के अवसर पर, बिहार के भागलपुर से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा लगभग 9.80 करोड़ किसानों के खातों में 22 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से भेजी गई. यह प्रणाली पूरी तरह पारदर्शी है, जिससे एक भी पैसा गलत तरीके से नहीं जा सकता.

किसानों के हित में प्रतिबद्धता

श्री चौहान ने बताया कि केंद्र सरकार किसानों के कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि हाल ही में मनरेगा के लिए 7,600 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं. उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि केंद्र सरकार किसानों के हर मुद्दे पर तत्परता से काम करेगी.

श्री चौहान ने तमिलनाडु की जनता और किसानों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि यदि आवश्यकता हो तो वे स्वयं तमिलनाडु जाकर किसानों के मुद्दों को हल करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने तमिलनाडु की संस्कृति, भाषा और वहां के किसानों के प्रति सम्मान प्रकट किया और कहा कि केंद्र सरकार बिना किसी भेदभाव के सभी किसानों की सेवा के लिए समर्पित है.

Also Read: भारतीय शेयर बाजार में बढ़त, Nifty IT में गिरावट से दबाव बरकरार

Alslo Read: Kaynes Tech के शेयरों में गिरावट, SEBI के इंसाइडर ट्रेडिंग नोटिस से मचा हड़कंप

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
भोजन • संगीत • साहित्य • फ़िल्म • भ्रमण • माँ • पत्रकारिता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel