PM Kisan Yojana 20th Installment: किसानों को बेसब्री से पीएम किसान योजना के किस्त का इंतजार रहता है. फिलहाल किसान अपने 20वीं किस्त का इंतजार कर रही है. ऐसे में आइए जानते है कब तक आप किसानों के खाते में पैसा आएगा.
PM किसान योजना की 20वीं किस्त
PM किसान योजना की 20वीं किस्त का पैसा कब मिलेगा, ये सवाल हर किसी के मन मे है. पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त फरवरी के आखिरी हफ्ते में आई थी. कहा जा रहा था कि जून के अंत में पैसे मिलेंगे. हालांकि अभी तक किसानों के खाते में पैसे क्रेडिट नहीं हुए.
इस दिन आएगा पैसा
पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त का ऐलान तीन बाद यानी 18 जुलाई को हो सकता है. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त का ऐलान बिहार के मोतिहारी में किया जाएगा. कहा जा रहा है 18 जुलाई को पीएम मोदी यहां दौरा करने आ सकते हैं. यहां के गांधी मैदान में पीएम मोदी एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसी दौरान पीएम नरेंद्र मोदी राज्य के लोगों को सौगात भी देंगे. ऐसा कहा जा रहा है कि यहीं से पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त भी जारी हो सकती है.
पीएम किसान योजना के बारे में
सरकार किसानों के आर्थिक सुरक्षा के लिए ये योजना चलाती है. इस योजना के तहत सरकार साल में तीन बार किसानों के खाते में 2,000 रुपए देती है. लाभार्थियों को साल में कुल 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद मिलती है. हर चार महीने के बाद ये 2,000 रुपए करके किस्त लाती है.
Also Read: किसानों के लिए खुशखबरी, RBI ने छोटे किसानों के लिए किया बड़ा ऐलान
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.