24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत के 1 रुपए से 1 लाख तक, मालदीव में कितना ताकतवर है हमारा पैसा?

PM Modi Maldives Visit: पीएम मोदी मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू के आमंत्रण पर 25 और 26 जुलाई को यहां पर रहेंगे. हर साल बड़ी संख्या में हमारे देश के लोग यहां जाते है. अगर आप भी यहां जाने का सोच रहे है तो पहले जान लें कि भारतीय रुपए की वहां कितनी वेल्यू है.

PM Modi Maldives Visit: पीएम मोदी आज और आने वाले कल यानी 25 और 26 जुलाई को मालदीव के दौरे पर रहेंगे. दरअसल मालदीव की स्वतंत्रता दिवस हर साल 26 जुलाई को बनाया जाता है. इस बार 60वीं वर्षगांठ के समारोह में बतौर ‘मुख्य अतिथि’ मोदी शामिल होंगे.

सबको पता है ही मालदीव भारतीयों को आकर्षित करता रहा है. हर साल बड़ी संख्या में यहां भारतीय लोग पहुंचते हैं. इस मौके पर आइए जानते हैं कि भारत के1 रुपए और 100 रुपए मालदीव में जाकर कितने हो जाते हैं.

मालदीव की आधिकारिक करंसी का नाम मालदीवियन रूफिया है, जिसे शॉर्ट फॉर्म में MVR लिखा जाता है. माना जाता है मालदीव की करंसी का नाम रूफिया संस्कृत के शब्द रूप्य से लिया गया है, जिसका मतलब चांदी होता है .

भारत के 1 रुपए मालदीव में कितने?

भारत का 1 रुपया मालदीव में 0.18 मालदीवियन रूफिया हो जाता है.

भारत के 100 रुपए से 1 लाख तक मालदीव में कितने हो जाएंगे?

भारत का 100 रुपए मालदीव में जाकर 17.82 मालदीवियन रूफिया हो जाता हैं. इससे आपको साफ पता चल रहे है कि भारत और मालदीव की करंसी में कितना अंतर है. बता दें कि मालदीव की करंसी को कंट्रोल करने का काम वहां का सेंट्रल बैंक मालदीव मोनेट्री अथॉरिटी करता है.

क्लीयर टैक्स के मुताबिक, भारत के 1100 रुपए मालदीव के 198 रुपए है.
भारत के 1000 रुपए मालदीव के 180 रुपए है.
भारत के 1 लाख रुपए की कीमत मालदीव के 18000 रुपए के बराबर होगा.
भारत में 1 लाख मालदीव रुपए की कीमत 5 लाख 48 हजार के आस पास है.

करंसी पर समुद्री जीव-जन्तु

मालदीव की करंसी पर समुद्री जीव-जन्तु, पानी के खेल, मछलियां और वहां की संस्कृति को दिखाया गया है. बता दें कि मालदीव पानी से घिरा हुआ देश है और यहां जीव-जन्तु की हजारों किस्में हैं इसलिए यहां के करेंसी पर ये सब कुछ है .

ये भी पढ़े: 800 रुपए में Google खरीद लिया था भारत का ये शख्स, बन गया था मालिक

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Shailly Arya
Shailly Arya
मैं एक बिजनेस पत्रकार हूं और फिलहाल प्रभात खबर में काम कर रही हूं. इससे पहले मैंने इकोनॉमिक टाइम्स, दैनिक भास्कर और ABP न्यूज़ जैसे बड़े मीडिया संस्थानों में काम किया है. मुझे कुल मिलाकर 1.5 साल से ज्यादा का अनुभव है. फाइनेंसियल लिटरेसी के बारे में हर किसी को पता होना चाहिए. शेयर बाज़ार हो या म्यूचुअल फंड, मेरा मकसद है कि हर आम इंसान को समझ में आए कि उसका पैसा कैसे काम करता है और कैसे बढ़ता है. मैं मानती हूं जानकारी तभी काम की होती है जब वो समझ में आए. इसलिए मैं लाती हूं बिज़नेस की बड़ी ख़बरें, आसान शब्दों में और आपके लिए. आइए, बिजनेस की दुनिया को थोड़ा और आसान बनाएं साथ मिलकर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel