27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM मोदी ने लॉन्च कीं 18 नई नीतियां, महाकाल की तस्वीर भेंट, MP में अदाणी ग्रुप करेगा बड़ा निवेश

Global Investors Summit 2025: भोपाल में आज से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की शुरुआत हो रही है, जो 24 से 25 फरवरी तक चलेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उनका स्वागत किया. सीएम ने पीएम को अंग वस्त्र ओढ़ाया और भगवान महाकाल की तस्वीर भेंट की. अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले पांच वर्षों में मध्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था दोगुनी होगी.

Global Investors Summit 2025:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन किए. इस दौरान वे देश-विदेश से आए प्रतिनिधियों और उद्योगपतियों के साथ मौजूद रहे. समिट की शुरुआत से पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रधानमंत्री को अंग वस्त्र पहनाकर भगवान महाकाल की तस्वीर भेंट की.

नई औद्योगिक नीतियों की लॉन्चिंग

प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर मध्यप्रदेश सरकार की निवेश को बढ़ावा देने वाली 18 से अधिक नई नीतियों को भी लॉन्च किए. उद्घाटन से पहले निवेशकों को राज्य की औद्योगिक और निवेश क्षमता को दर्शाने वाली एक शॉर्ट वीडियो फिल्म भी दिखाई गई.

समिट में पीएम मोदी की भागीदारी

प्रधानमंत्री मोदी समिट में करीब सवा घंटे तक उपस्थित रहेंगे. इस दौरान समिट स्थल पर बनाए गए पीएम लाउंज में उनकी कुछ प्रमुख उद्योगपतियों के साथ वन-टू-वन बैठकें भी होंगी. वहीं, मुख्यमंत्री मोहन यादव और अधिकारियों की टीम पूरे दिन बिजनेस-टू-बिजनेस (B2B) और बिजनेस-टू-गवर्नमेंट (B2G) बैठकों के माध्यम से उद्योगपतियों और निवेशकों के साथ चर्चा करेंगे.

राज्य की निवेश क्षमताओं को प्रदर्शित किए

प्रधानमंत्री के संबोधन से पहले राज्य की औद्योगिक और निवेश क्षमताओं को दर्शाने वाली पांच मिनट की विशेष वीडियो फिल्म प्रदर्शित किए गए. इस सम्मेलन में 25,000 से अधिक पंजीकरण किए गए और 50 से अधिक देशों के 100 से अधिक विदेशी प्रतिनिधि शामिल किए गए, जिनमें राजदूत, उच्चायुक्त और महावाणिज्यदूत शामिल हैं.

प्रमुख निवेश क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिए

Global Investors Summit में प्रमुख निवेश क्षेत्रों पर फोकस किए गए, जिनमें कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, वस्त्र एवं परिधान, खनन, आईटी, नवीकरणीय ऊर्जा, शहरी विकास और पर्यटन शामिल हैं.

किस सेक्टर से कितने बिजनेसमैन आयें हैं

सेक्टरआंकड़ा
एमएसएमई10,000
टेक्सटाइल्स2,500
फूड प्रोसेसिंग2,500
स्किल डेवलपमेंट1,200
अन्य सेक्टर5,800

समिट में आने वाली महिला उद्यमी

नामपद एवं संगठन
शाना चौहानसीईओ, पारले ग्रुप
पूर्वी मुनेठएमएसएमई मनी, दुबई
सुविता ओसवालवाइस चेयरपर्सन, वार्धमान ग्रुप
आरती मेहराडिप्टी कंट्री डायरेक्टर, एशियन डेवलपमेंट बैंक
बीना त्रिवेदीआईडीएफसी ग्रोथ ऑपर्च्युनिटीज फंड

प्रमुख उद्योगपति और उनके समूह

उद्योगपतिसमूह
गौतम अडानीचेयरमैन, अडानी समूह
कुमार मंगलम बिड़लाचेयरमैन, आदित्य बिड़ला समूह
संजीव पुरीसीएमडी, आईटीसी लिमिटेड
नादिर गोदरेजसीएमडी, गोदरेज इंडस्ट्रीज
अवनीश अरोड़ाएमडी, दावत फूड्स
रघुपति सिंघानियासीएमडी, जेके टायर
बालकृष्ण गोयनकाअध्यक्ष, वेलस्पन वर्ल्ड
सुनील बजाजसमूह निदेशक, एबीजी
सतीश पईएमडी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज
प्रमे अग्रवालएमडी, ग्राम्स इंडस्ट्री
कैशला झावरएमडी, अल्ट्राटेक सीमेंट
बाबा एन कल्याणीसीएमडी, भारत फोर्ज लिमिटेड
चंद्रजीत बनर्जीडीजी, सीआईआई
कार्तिक भारत रामसंयुक्त एमडी, SRF लिमिटेड
आंद्रे एक होलएमडी, हेवेल्स इंडिया प्रा. लि.
राघवपत सिंघानियाएमडी, जेके सीमेंट
विनोद अग्रवालएमडी-सीईओ, वॉर्कहार्ड फार्मा
पुनीत डालमियासीईओ, डालमिया सीमेंट
सुधीर मेहतासीएमडी, पिनेकल इंडस्ट्रीज
कुमार वेकट सुब्रमण्यमएमडी, प्रॉक्टर एंड गैम्बल
अमय फिरोदियाअध्यक्ष, फोर्स मोटर्स
सुविता ओसवाल जैनउपाध्यक्ष, वार्धमान
हीरोशी योशिजानेएमडी, ब्रिजस्टोन इंडिया
रवि झुनझुनवालासीएमडी, एलएनटी
रंजीत गुप्ताट्रांस्ट्रेक ग्रुप
राहुल सांघवीनिदेशक, संघवी फूड्स
वीर एस अग्रवानीसीएमडी, ब्लू स्टार
पार्थ प्रतीम सेन गुप्ताएमडी, सीडब्ल्यूसी बंधन बैंक
इंजो सोलरसीईओ, टोक्यो इलेक्ट्रिक
नोट: समिट में भारत की अग्रणी कंपनियों के 300 से अधिक अध्यक्ष, एमडी और सीईओ उपस्थित रहेंगे.

Also Read: कितनी संपत्ति के मालिक हैं शक्तिकांत दास, अब पीएम मोदी के साथ करेंगे काम

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
भोजन • संगीत • साहित्य • फ़िल्म • भ्रमण • माँ • पत्रकारिता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel