22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साइबर ठगों पर PNB का बड़ा प्रहार, बंद करने जा रहा है खाता!

PNB Alert: पीएनबी की ओर से यह कदम ऑपरेट नहीं होने वाले खातों के मिसयूज या उससे होने वाली वित्तीय धोखाधड़ी से रोकने के लिए उठाया जा रहा है.

PNB Alert: सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) साइबर ठगों पर बड़ा प्रहार करने की तैयारी में जुट चुका है. वह वैसे खातों को बंद करने जा रहा है, जिसका इस्तेमाल कर साइबर ठग लोगों को अपना शिकार बना सकते हैं. वह अगले 30 दिन के भीतर ऐसे खातों को बंद कर देगा. बैंक ने अपने ग्राहकों को आगाह कर दिया है कि वह उन खातों को 30 दिन के अंदर बंद कर देगा, जिन खातों से पिछले तीन साल से कोई लेनदेन नहीं हुआ है और उसमें कुछ बैलेंस भी नहीं बचा है. ऐसे में, अगर आपका खाता भी इस बैंक में है, तो सावधान हो जाएं और बैंक में जाकर उसे बचाए रखने का उपाय करें.

खातों को बंद करने का पीएनबी ने क्यों लिया फैसला

पंजाब नेशनल बैंक ने सोशल मीडिया मंच ट्विटर (एक्स) पर पोस्ट किया है. इसमें ग्राहकों को आगाह किया गया है कि अगर उनके खातों में पिछले तीन साल से किसी प्रकार का लेनदेन नहीं हुआ है और उसमें बैलेंस भी नहीं, तो ऐसे खातों को 30 दिन में बंद कर दिया जाएगा. पीएनबी की ओर से यह कदम ऑपरेट नहीं होने वाले खातों के मिसयूज या उससे होने वाली वित्तीय धोखाधड़ी से रोकने के लिए उठाया जा रहा है. ट्विटर पर जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि ऐसे सभी खातों की गणना 30 अप्रैल 2024 के आधार पर की जाएगी.

किन खातों को बंद नहीं करेगा पीएनबी

इसके साथ ही, पीएनबी ने अपने नोटिस में यह स्पष्ट कर दिया है कि 30 दिन के अंदर तीन साल से निष्क्रिय खातों को बिना किसी नोटिस के बंद कर दिया जाएगा. हालांकि, बैंक ने यह भी कहा है कि वह डीमैट अकाउंट से लिंक्ड खातों को बंद नहीं करेगा. इसके अलावा, 25 साल से कम उम्र के छात्र, नाबालिग, सुकन्या समृद्धि योजना (एसएसवाई), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेवाई), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) और अटल पेंशन योजना (एपीवाई) जैसी सामाजिक कल्याण योजना वाले खातों को बंद नहीं किया जाएगा.

अक्षय तृतीया पर क्यों खरीदते हैं सोना, किस देवी-देवता का है स्वरूप

कैसे बचा रहेगा खाता

अपने नोटिस में पीएनबी ने आगे कहा है कि अगर ग्राहक तीन साल से निष्क्रिय खातों से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी या सहायता चाहते हैं, तो उन्हें सीधे अपनी नजदीकी शाखा में जाकर बैंक अधिकारियों से संपर्क करना होगा. उसने कहा कि ऐसे खातों को दोबारा तब तक सक्रिय नहीं किया जा सकता, जब तक संबंधित शाखा में खाताधारक अपने खाते की केवाईसी से जुड़े सभी दस्तावेज जमा नहीं करा देते.

अक्षय तृतीया पर गोल्ड में करें निवेश, मिलेगा बंपर रिटर्न, जानें एक्सपर्ट की राय

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel