Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana: कभी प्राकृतिक आपदा तो कभी बेमौसम बारिश और कभी ओलावृष्टि की वजह से देश के किसानों को हर रोज कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. बारिश फसल को बर्बाद कर देती है तो सूखा किसानों की कमर तोड़ देता है. ऐसी मुसीबत में देश के अन्नदाता की मदद से केंद्र सरकार कई तरह की योजनाएं शुरू की हैं.
प्राकृतिक आपदा जैसी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए आप बीमा करा सकते है ताकि आपको मुआवजा मिल सकें.
पीएम फसल बीमा योजना के तहत किसान अपनी फसल का बीमा करा सकते हैं.
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्या है?
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) की शुरुआत 18 फरवरी, 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई है. इसका उद्देश्य बहुत ही कम प्रीमियम पर किसानों को उनकी फसल को होने वाले नुकसान के एवज में बीमा देना है.
खरीफ की फसल के लिए 31 जुलाई आखिरी तारीख
खरीफ की फसल के लिए 31 जुलाई आखिरी तारीख है. इस दिन से पहले आप अपनी खरीफ की फसल का बीमा करा सकते हैं.
पीएम फसल बीमा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के ऑफिशियल पोर्टल पर जाएं.
- होमपेज पर Farmers Corner के टैब पर क्लिक करें.
- Guest Farmer पर क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा.
- अपना नाम, पासबुक में नाम, मोबाइल नंबर जैसी सारी जानकारियों को भरें.
- पता, किसान आईडी और बैंक की पूरी डिटेल डालें.
- रजिस्ट्रेशन के बाद Farmer Corner पर क्लिक करके यूजर आईडी से लॉगिन करें.
- मोबाइल नंबर Enter करने के बाद ओटीपी से उसे वैरिफाई करें.
- अब Farmer Application Form खुल जाएगा.
- बीमा के लिए आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियों को सही ढंग से भरें.
- कौन सी फसल लगा रहे हैं, खेत का क्षेत्रफल कितना है सब डालें.
- रबी या खरीफ की फसल आपको चुनना होगा
- जब फॉर्म भर दें, तो उसे ध्यान से पढ़ें और Submit कर दें.
- आपकी स्क्रीन पर भुगतान के लिए मैसेज आएगा.
- आप चाहें तो Pay Later का विकल्प चुनकर बाद में भुगतान कर सकते हैं या फिर उसी समय प्रीमियम भर सकते हैं, भुगतान के बाद उसका प्रिंटआउट निकाल लें.
ऑफलाइन कैसे करें आवेदन
किसान चाहें तो जो बैंक बीमा या इंश्योरेंस कंपनी बीमा कर रहे हैं, वहां से फॉर्म ले सकते हैं. इसके बाद सभी दस्तावेजों के साथ उसे जमा करा दें और Application ID नोट कर लें. किसान कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) की मदद से भी फॉर्म भर सकते हैं. आपको अपने VLE को बताना होगा और आपकी तरफ से फॉर्म भर देगा.
ये भी पढ़े: ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों ध्यान दो, फ्री में मिल रहा है पैसा
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.