Preity Zinta Net Worth: प्रीति जिंटा ने 1998 में फिल्म ‘दिल से’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. अपनी बेहतरीन एक्टिंग से उन्होंने जल्दी ही दर्शकों के बीच पहचान बना ली. ‘क्या कहना’, ‘कल हो ना हो’, ‘कोई… मिल गया’, ‘वीर-ज़ारा’ जैसी कई हिट फिल्मों के बाद, उन्होंने 2008 में फिल्मों से ब्रेक लिया और आईपीएल की दुनिया में कदम रखा. प्रीति जिंटा 2008 में IPL टीम की एकमात्र महिला मालिक थीं. उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) में हिस्सेदारी ली.
आईपीएल में निवेश से कैसे बढ़ी प्रीति की संपत्ति?
प्रीति ने मोहाली-बेस्ड T20 फ्रेंचाइज़ी में तीन और पार्टनर्स के साथ मिलकर निवेश किया था. 2008 में इस टीम को खरीदने के लिए कुल USD 76 मिलियन (लगभग ₹622 करोड़) की राशि चुकाई गई थी. 2022 तक पंजाब किंग्स की अनुमानित वैल्यू USD 925 मिलियन (₹7,775 करोड़) पहुंच गई है.

प्रीति जिंटा की कुल नेट वर्थ (Preity Zinta Net Worth)
2023 में प्रीति जिंटा की कुल संपत्ति करीब USD 30 मिलियन (₹183 करोड़) आंकी गई थी. वह सिर्फ अभिनेत्री ही नहीं, बल्कि प्रोड्यूसर, टीवी शो जज और रियलिटी शो होस्ट भी हैं. प्रीति एक ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए लगभग ₹1.5 करोड़ चार्ज करती हैं और उनकी सालाना कमाई ₹12 करोड़ के आसपास होती है.
प्रीति जिंटा का निजी जीवन और परिवार (Preity Zinta Family)
प्रीति जिंटा ने लॉस एंजेलिस बेस्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट जीन गुडएनफ से शादी की है. 2021 में इस कपल ने सरोगेसी के ज़रिए जुड़वां बच्चों – एक बेटा और एक बेटी का स्वागत किया. वह अब अधिकतर समय अमेरिका में बिताती हैं, लेकिन IPL सीज़न के दौरान भारत लौटती हैं.

प्रीति जिंटा की प्रॉपर्टीज और लग्ज़री लाइफस्टाइल (Preity Zinta’s properties and luxury lifestyle)
- मकान: मुंबई में दो आलीशान अपार्टमेंट्स, शिमला में एक बंगला (₹7 करोड़), और अमेरिका के बेवर्ली हिल्स में शानदार विला.
- स्टूडियो: प्रीति का एक प्रोडक्शन स्टूडियो भी है जिसकी वैल्यू लगभग ₹600 करोड़ है.
- गाड़ियाँ: Lexus LX 470, Mercedes Benz E Class (₹58 लाख), BMW और Porsche जैसी लग्ज़री कारें.
Also Read: प्रीति जिंटा के इस खिलाड़ी को भूल नहीं पा रहा राजस्थान रॉयल्स, 24 घंटे में तीन बार ऐसे किया याद
Also Read: 8वें वेतन आयोग में सैलरी रिवीजन का नया फॉर्मूला तैयार, जानिए किसे कितना फायदा
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.