27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रिया नायर बनीं HUL की पहली महिला सीईओ, मैनेजमेंट ट्रेनी से की थीं करियर की शुरुआत

HUL: प्रिया नायर को हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) की पहली महिला एमडी और सीईओ नियुक्त किया गया है. उन्होंने 1995 में मैनेजमेंट ट्रेनी के रूप में करियर शुरू किया था और तीन दशकों में विभिन्न नेतृत्व भूमिकाएं निभाईं. उनकी यह नियुक्ति HUL के 92 साल के इतिहास में एक ऐतिहासिक कदम है. प्रिया ने यूनिलीवर के ब्यूटी एंड वेल-बीइंग बिजनेस को वैश्विक स्तर पर संभाला है. उनसे HUL को इनोवेशन और रणनीति के जरिए नई दिशा देने की उम्मीद है.

HUL: प्रिया नायर को हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) की पहली महिला प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया गया है. उन्हें 1 अगस्त 2025 से यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. वह रोहित जावा की जगह लेंगी, जिनका कार्यकाल HUL के इतिहास में सबसे छोटा रहा. प्रिया नायर एक अनुभवी बिजनेस लीडर हैं, जिन्होंने यूनिलीवर के साथ लगभग तीन दशक तक काम किया है और विभिन्न क्षेत्रों में अपनी विशेषज्ञता साबित की है. वह वर्तमान में यूनिलीवर में ब्यूटी एंड वेल-बीइंग बिजनेस की प्रेसिडेंट हैं, जो 12 अरब यूरो का व्यवसाय है. इसमें हेयर केयर, स्किन केयर, प्रेस्टीज ब्यूटी और हेल्थ सप्लीमेंट्स जैसे क्षेत्र शामिल हैं.

प्रिया नायर का शुरुआती जीवन और शिक्षा

प्रिया नायर का जन्म भारत में हुआ था. उन्होंने पुणे के सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट से 1995 में एमबीए पूरा किया. इसके बाद, उन्होंने हिंदुस्तान यूनिलीवर में मैनेजमेंट ट्रेनी के रूप में अपने करियर की शुरुआत की. उनकी शैक्षणिक पृष्ठभूमि और प्रारंभिक अनुभव ने उन्हें कॉर्पोरेट जगत में एक मजबूत आधार प्रदान किया.

प्रिया नायर का करियर

प्रिया नायर ने 1995 में HUL में मैनेजमेंट ट्रेनी के रूप में शुरुआत की. उन्होंने सेल्स, मार्केटिंग, और ब्रांड मैनेजमेंट में विभिन्न भूमिकाएं निभाईं. विशेष रूप से होम केयर, ब्यूटी और पर्सनल केयर जैसे क्षेत्रों में उनकी भूमिका उल्लेखनीय है. HUL में उन्होंने निचले स्तर से शुरुआत की और धीरे-धीरे नेतृत्व की भूमिकाओं में आगे बढ़ीं. उनकी रणनीतिक सोच और इनोवेशन ने उन्हें कंपनी में एक मजबूत स्थान दिलाया. 2023 में उन्हें यूनिलीवर की ब्यूटी एंड वेल-बीइंग डिवीजन का प्रेसिडेंट नियुक्त किया गया. इस भूमिका में उन्होंने वैश्विक स्तर पर ब्रांड विकास और श्रेणी विस्तार में योगदान दिया.

प्रिया नायर बनीं पहली महिला सीईओ

जुलाई 2025 में प्रिया नायर को HUL की एमडी और सीईओ नियुक्त किया गया, जो कंपनी के 92 साल के इतिहास में पहली बार किसी महिला को यह जिम्मेदारी दी गई. यह नियुक्ति भारतीय कॉर्पोरेट जगत में लैंगिक समानता की दिशा में एक बड़ा कदम है. उन्होंने लक्स, डव, और पॉन्ड्स जैसे ब्रांड्स को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. प्रिया नायर ने ब्यूटी और वेल-बीइंग सेगमेंट में डिजिटल और प्रीमियम उत्पादों पर ध्यान केंद्रित कर HUL और यूनिलीवर की वृद्धि को गति दी. उनकी नियुक्ति ऐसे समय में हुई है, जब HUL को धीमी वृद्धि और बढ़ती बाजार चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रिया नायर से उम्मीद है कि वह इनोवेशन और रणनीति के माध्यम से कंपनी को नई दिशा देंगी.

इसे भी पढ़ें: UPI को मिला दुनिया में फास्टेस्ट पेमेंट सिस्टम का ताज, आईएमएफ ने दी शाबाशी

HUL में योगदान और नेतृत्व

प्रिया नायर को उनकी इनोवेशन सोच और भारतीय बाजार की गहरी समझ के लिए जाना जाता है. HUL के चेयरमैन नितिन परांजपे ने उनकी नियुक्ति पर कहा, “प्रिया का शानदार करियर और भारतीय बाजार की समझ HUL को नए स्तर पर ले जाएगी.”

इसे भी पढ़ें: Business Idea: घर से शुरू करें ये बिजनेस, उसेन बोल्ट से भी तेज स्पीड में खाते में गिरेंगे पैसे

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel