23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Public Holiday: Ambedkar Jayanti पर बैंक हॉलिडे, आपके शहर में खुला है या बंद, यहां देखिए लिस्ट

Public Holiday: आज 14 अप्रैल 2025 को अंबेडकर जयंती और क्षेत्रीय त्योहारों के कारण कई राज्यों में बैंक, स्कूल-कॉलेज और शेयर बाजार बंद हैं। महाराष्ट्र, यूपी, दिल्ली समेत 20+ राज्यों में SBI, HDFC जैसे बैंक नहीं खुलेंगे

Public Holiday: आज यानी 14 अप्रैल 2025 (सोमवार) को डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के मौके पर देश के कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. यह अवकाश केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा घोषित सार्वजनिक छुट्टियों की लिस्ट में शामिल है.

किन राज्यों में आज बैंक बंद हैं?

आज निम्नलिखित राज्यों में बैंक बंद हैं. महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, असम, त्रिपुरा, सिक्किम, मणिपुर, नागालैंड, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, गोवा और अरुणाचल प्रदेश. इन राज्यों में सरकारी और निजी बैंक जैसे कि SBI, PNB, HDFC, ICICI, Axis Bank आदि आज काम नहीं कर रहे हैं

आज और कौन-कौन से त्योहार मनाए जा रहे हैं?

आज अंबेडकर जयंती के साथ-साथ कई राज्यों में क्षेत्रीय पर्व भी मनाए जा रहे हैं, जिनमें शामिल हैं:

  • बैसाखी (पंजाब)
  • विशु (केरल)
  • पोइला बोइशाख (बंगाल)
  • तमिल नववर्ष / पुथांडु (तमिलनाडु)
  • बोहाग बिहू (असम)

इन त्योहारों के चलते भी अलग-अलग राज्यों में बैंक और अन्य संस्थान बंद हैं.

स्टॉक मार्केट और स्कूल-कॉलेज भी रहेंगे बंद

शेयर बाजार (NSE और BSE) भी आज बंद रहेंगे. इसके अलावा, सरकारी और निजी स्कूल, कॉलेज और अधिकतर शैक्षणिक संस्थान भी आज बंद हैं.

अप्रैल बैंक छुट्टी लिस्ट

तारीखबंद रहने का कारणकहाँ बंद रहेंगे
1 अप्रैलसालाना बैंक क्लोजिंगसभी जगह
5 अप्रैलबाबू जगजीवन राम जयंतीहैदराबाद-तेलंगाना
6 अप्रैलरविवारसभी जगह
10 अप्रैलमहावीर जयंतीसभी जगह
12 अप्रैलदूसरा शनिवारसभी जगह
13 अप्रैलरविवारसभी जगह
14 अप्रैलडॉ. अंबेडकर जयंतीसभी जगह
15 अप्रैलबंगाली न्यू ईयर और भोगाली बिहूअगरतला, गुवाहाटी, ईटानगर, कोलकाता और शिमला
16 अप्रैलभोगा बिहूगुवाहाटी
18 अप्रैलगुड फ्राइडेसभी जगह
20 अप्रैलरविवारसभी जगह
21 अप्रैलगरिया पूजाअगरतला
26 अप्रैलचौथा शनिवारसभी जगह
27 अप्रैलरविवारसभी जगह
29 अप्रैलपरशुराम जयंतीशिमला
30 अप्रैलअक्षय तृतीयाबेंगलुरु

Also Read: 14 अप्रैल को आपके शहर में 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर की क्या है कीमत, यहां चेक करें

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
भोजन • संगीत • साहित्य • फ़िल्म • भ्रमण • माँ • पत्रकारिता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel