24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Puri Rath Yatra 2025: अदाणी और रिलायंस ग्रुप ने पुरी रथयात्रा में पेश की अनूठी मिसाल

Puri Rath Yatra 2025: पुरी रथ यात्रा 2025 में अदाणी और रिलायंस ग्रुप ने भक्ति और सेवा की अनूठी मिसाल पेश की. गौतम अदाणी परिवार सहित रथ यात्रा में शामिल हुए और भगवान जगन्नाथ की पूजा-अर्चना की. वहीं, रिलायंस ने ‘अन्न सेवा’ के तहत लाखों श्रद्धालुओं को भोजन वितरित किया और पंखे, रेनकोट व स्वच्छता सुविधाएं भी प्रदान कीं. यह आयोजन न केवल आध्यात्मिक आस्था का पर्व रहा, बल्कि कॉर्पोरेट समूहों की सामाजिक जिम्मेदारी और सेवा भाव का भी प्रेरक उदाहरण बन गया.

Puri Rath Yatra 2025: ओडिशा के पुरी में आयोजित भगवान जगन्नाथ की ऐतिहासिक रथ यात्रा एक ओर श्रद्धा और आस्था का पर्व है. वहीं, इसमें देश की प्रमुख औद्योगिक हस्तियों की भागीदारी ने इस बार यात्रा को और भी विशेष बना दिया. अदाणी और रिलायंस ग्रुप ने इस साल के पुरी रथयात्रा में अनूठी मिसाल पेश की है. इस वर्ष गौतम अदाणी का पारिवारिक सहभाग और रिलायंस ग्रुप की सेवा पहल चर्चा का विषय रही.

गौतम अदाणी का पारिवारिक दर्शन

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी अपने परिवार सहित रथ यात्रा में शामिल हुए. उन्होंने गुंडिचा मंदिर के पास भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के रथों के समक्ष पूजा-अर्चना की. उनके साथ उनकी पत्नी प्रीति अदाणी, बेटे करण अदाणी और अन्य पारिवारिक सदस्य भी मौजूद रहे. गुंडिचा मंदिर को भगवान जगन्नाथ की मौसी का घर माना जाता है, जहां तीनों देवता कुछ दिनों तक विश्राम करते हैं.

गौतम अदाणी ने एक्स पर लिखा पोस्ट

गौतम अदाणी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “भगवान श्री जगन्नाथ जी की कृपा से हमें पुरी धाम की पवित्र रथ यात्रा में सेवा करने का अवसर मिला. यह वह क्षण है, जब भगवान स्वयं अपने भक्तों के बीच आकर उन्हें अपने दिव्य दर्शन देते हैं. मानवता की सेवा ही ईश्वर की सेवा है, और सेवा ही आध्यात्मिक साधना है. जय जगन्नाथ.” पुरी प्रशासन और मंदिर के सेवादारों ने गौतम अदाणी का स्वागत पारंपरिक पट्टा वस्त्र और पुष्प भेंट कर किया.

रिलायंस की ‘अन्न सेवा’ और सेवा संकल्प

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने इस वर्ष पुरी की रथ यात्रा में लाखों श्रद्धालुओं के लिए ‘अन्न सेवा’ का आयोजन किया. रथ यात्रा के पहले दिन ही करीब एक लाख भक्तों को भोजन वितरित किया गया. यह सेवा 8 जुलाई को नालाद्री बिजे तक जारी रहेगी, जब भगवान अपने मूल मंदिर लौटेंगे. रिलायंस ने केवल भोजन वितरण तक ही सीमित न रहकर, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक व्यवस्थाएं कीं. इनमें संपर्क रहित सैनिटाइजर स्टॉल, स्वच्छता के लिए कचरा बैग और डस्टबिन, पुलिस शिविरों में स्वच्छता सुविधाएं, 1.5 लाख इको-फ्रेंडली हाथ पंखों का वितरण, पुलिसकर्मियों को 3,500 रेनकोट और स्वयंसेवकों और कर्मियों के लिए जलपान किट वितरित किया गया.

इसे भी पढ़ें: जुलाई में बदल जाएगा बैंकों से लेनदेन का तरीका, नियमों में बदलाव से जेब होगी हल्की

भक्तों की सेवा करना हमारा सौभाग्य: अनंत अंबानी

रिलायंस के कार्यकारी निदेशक अनंत अंबानी ने कहा, “सेवा, रिलायंस के ‘वी केयर’ दर्शन में गहराई से निहित है. पुरी में भक्तों की सेवा करना हमारे लिए सौभाग्य है.” पुरी रथ यात्रा न केवल आध्यात्मिक भक्ति का महापर्व है, बल्कि यह भारत के कॉर्पोरेट नेतृत्व की सेवा भावना और सामाजिक जुड़ाव का भी प्रतीक बनती जा रही है.

इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ भारत की बड़ी कार्रवाई, जूट और फाइबर प्रोडक्ट्स के आयात लगाया प्रतिबंध

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel