27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Quick Loan : इस सरकारी बैंक ने 8 शहरों में खोले प्रोसेसिंग सेंटर, अब खट से मिलेगा लोन

Quick Loan: रिटेल लोन प्रोसेसिंग सेंटर को लोन मंजूरी प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने, समय को कम करने और खुदरा ग्राहकों को तेजी सें अधिक कुशल सेवाएं प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है. प्रत्येक केंद्र डिजिटल तकनीक और ऑटोमैटिक क्षमताओं से लैस है.

Quick Loan: घर और कारोबारी जरूरतों को पूरा करने के लिए बैंक से लोन लेने वालों के लिए एक जरूरी खबर है. अब सरकारी बैंक से लोन लेना आसान हो गया है. सार्वजनिक क्षेत्र के सरकारी इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) ने देश के 8 शहरों में रिटेल लोन प्रोसेसिंग सेंटर (आरएलपीसी) खोल दिया है. आईओबी के इस कदम से लोन की मंजूरी मिलने में देर नहीं होगी और लोगों को फटाफट लोन मिल जाएगा.

लोन प्रोसेसिंग में लगेगा कम समय

इंडियन ओवरसीज बैंक की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि देश में कुल 8 रिटेल लोन प्रोसेसिंग सेंटर (आरएलपीसी) खोले गये हैं. इसमें से चेन्नई में एक केंद्र का उद्घाटन किया गया, जबकि 7 दूसरे आरएलपीसी विभिन्न शहरों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुरू किए गए. इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि हमारे नए रिटेल लोन प्रोसेसिंग सेंटर सिर्फ सुविधा के बारे में नहीं हैं. यह एक स्मार्ट, ज्यादा लचीला बैंकिंग ढांचा बनाने के बारे में है. डिजिटल उपकरण और एडवांस्ड आंकड़ों का इस्तेमाल करके हम मजबूत जोखिम प्रबंधन सुनिश्चित कर रहे हैं और लोन प्रोसेसिंग में लगने वाले समय को भी काफी कम कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: बजट बिगाड़ सकते हैं प्याज-टमाटर, आरबीआई के दायरे से आउट सकती है महंगाई

फटाफट मिलेगा लोन

उन्होंने कहा कि रिटेल लोन प्रोसेसिंग सेंटर को लोन मंजूरी प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने, समय को कम करने और खुदरा ग्राहकों को तेजी सें अधिक कुशल सेवाएं प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है. इंडियन ओवरसीज बैंक ने बेंगलुरु, कोयंबटूर, दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ और मुंबई में रिटेल लोन प्रोसेसिंग सेंटर शुरू किया है. प्रत्येक केंद्र डिजिटल तकनीक और ऑटोमैटिक क्षमताओं से लैस है, जिससे इंस्टैंट लोन मिलने में आसानी होती है. ये सुविधाएं वित्तीय पहुंच को बढ़ाने और खुदरा क्षेत्र में बैंक की वृद्धि रणनीति का समर्थन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं.

इसे भी पढ़ें: आखिर मिल ही गई SIP के उस खजाने की चाबी, जो 100 रुपये से दिलाएगी 1 करोड़ की दौलत

Personal Loan Calculator : पर्सनल लोन की ईएमआई कैलकुलेट करे यहां से

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel