23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किसानों को मोदी सरकार का तोहफा, रबी फसलों की एमएसपी में बढ़ोतरी

Rabi Crops MSP: आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीए) ने विपणन वर्ष 2025-26 के लिए सभी जरूरी रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ोतरी पर अपनी मुहर लगा दी है. सरकार ने फसल उत्पादक किसानों को उनकी उपज पर लाभकारी मूल्य तय करने के लिए रबी फसलों के एमएसपी में बढ़ोतरी की है.

Rabi Crops MSP: केंद्र की मोदी सरकार ने लाखों सरकारी कर्मचारियों के साथ-साथ देश के करोड़ों किसानों को दिवाली का तोहफा दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार 16 अक्टूबर को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने रबी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. सरकार के इस कदम के बाद देश के करोड़ों किसानों की आदमनी में बढ़ोतरी होने की संभावना है.

रेपसीड और सरसों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में सबसे अधिक बढ़ोतरी

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीए) ने विपणन वर्ष 2025-26 के लिए सभी जरूरी रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ोतरी पर अपनी मुहर लगा दी है. सरकार ने फसल उत्पादक किसानों को उनकी उपज पर लाभकारी मूल्य तय करने के लिए रबी फसलों के एमएसपी में बढ़ोतरी की है. रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार ने सबसे अधिक रेपसीड और सरसों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी की है. इन दोनों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में करीब 300 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है. इसके बाद दूसरे नंबर पर मसूर है, जिसके न्यूनतम समर्थन मूल्य में सरकार ने 275 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ोतरी करने का फैसला किया है.

गेहूं के समर्थन मूल्य में 150 रुपये क्विंटल बढ़ोतरी

मंत्रिमंडल की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सरकार ने चना, गेहूं, कुसुम और जौ के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 210 रुपये प्रति क्विंटल, 150 रुपये प्रति क्विंटल, 140 रुपये प्रति क्विंटल और 130 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ोतरी की है. उन्होंने कहा कि रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी केंद्रीय बजट 2018-19 में की गई घोषणा के अनुरूप है, जिसमें न्यूनतम समर्थन मूल्य को अखिल भारतीय स्तर पर भारित औसत उत्पादन लागत के कम से कम 1.5 गुना के स्तर पर तय करने की घोषणा की गई थी.

इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन से अबतक रॉकेट बन गया डॉ रेड्डीज का शेयर, निवेशकों को दिया छप्परफाड़ रिटर्न

किसानों की बढ़ेगी आमदनी

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आगे कहा कि अखिल भारतीय भारित औसत उत्पादन लागत पर गेहूं के लिए अपेक्षित मार्जिन 105%, रेपसीड और सरसों के लिए 98%, मसूर के लिए 89%, चना के लिए 60%, जौ के लिए 60% और कुसुम के लिए 50% है. रबी फसलों के इस बढ़े हुए न्यूनतम समर्थन मूल्य से किसानों की आमदनी में बढ़ोतरी होने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें: अमीरी में उलट-फेर का शिकार हुए मुकेश अंबानी, रईसी में लगी बड़ी चपत

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel