23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Raghuram Rajan: ‘जादू की गोली’ नहीं है आरबीआई की रेपो रेट में कटौती, जो निवेश को दे बढ़ावा

Raghuram Rajan: भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कहा है कि रेपो रेट में कटौती कोई ‘जादू की गोली’ नहीं है, जो निवेश को तुरंत बढ़ावा दे. उन्होंने कहा कि निवेश को बढ़ाने के लिए ब्याज दर के अलावा पारदर्शिता, प्रतिस्पर्धा और आर्थिक स्थिरता जैसे अन्य कारक भी जरूरी हैं. राजन ने यह भी कहा कि वर्तमान ब्याज दरें ज्यादा नहीं हैं और आरबीआई की नीतियों का असर दिखने में समय लगेगा. निजी निवेश की सुस्ती पर भी उन्होंने चिंता जताई.

Raghuram Rajan: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की हालिया रेपो रेट कटौती को लेकर पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने सोमवार को स्पष्ट किया है कि इसे निवेश को बढ़ावा देने वाली कोई “जादू की गोली” समझना सही नहीं होगा. उनका मानना है कि भारतीय अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए सिर्फ ब्याज दर में कटौती पर्याप्त नहीं है. इसमें कई अन्य संरचनात्मक सुधारों की भी अहम भूमिका है.

ब्याज दरों की कटौती का असर दिखने में लगेगा समय

रघुराम राजन ने कहा कि अब ब्याज दरें पहले की तुलना में अधिक नहीं हैं. जो कटौती हुई है, उसका असर दिखने में समय लगेगा. उन्होंने कहा कि पहले उच्च ब्याज दर को लेकर जो तर्क दिए जाते थे, अब वे उतने मजबूत नहीं रह गए हैं. उन्होंने कहा, “अब वह तर्क बना नहीं रह सकता.”

सिर्फ दरों में कटौती नहीं, पारदर्शिता और प्रतिस्पर्धा भी जरूरी

रघुराम राजन का मानना है कि कंपनियों को निवेश के लिए प्रेरित करने में पारदर्शिता और विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिस्पर्धा अधिक प्रभावशाली कारक बन सकते हैं. उन्होंने कहा, “ब्याज दर अकेले निवेश को प्रोत्साहित नहीं कर सकती, इसके पीछे कई अन्य पहलू भी अहम हैं. उद्योग को अपने लाभ और नेतृत्व को बनाए रखने के लिए नीतिगत स्थिरता चाहिए.” उन्होंने चिंता जताई कि वैश्विक वित्तीय संकट के बाद से भारत में निजी निवेश लगातार घट रहा है.

निजी निवेश में गिरावट चिंता का विषय

सांख्यिकी मंत्रालय के अनुसार, भारत में निजी निवेश की हिस्सेदारी 11 साल के न्यूनतम स्तर पर है. राजन के अनुसार, उद्योग जगत में अब एक तरह की सतर्कता आ गई है. पहले ग्रामीण और निम्न मध्यम वर्ग की मांग पर सवाल उठाए जाते थे, अब उच्च-मध्यम वर्ग भी खर्च नहीं कर रहा है.

मुद्रास्फीति की स्थिति संतोषजनक, नीति में धैर्य जरूरी

जून 2025 में खुदरा मुद्रास्फीति 2.1% पर रही जो कि संतोषजनक स्तर है. राजन ने कहा कि आरबीआई की नीतिगत दिशा पर वह प्रत्यक्ष टिप्पणी नहीं करेंगे, लेकिन यह जरूर कहा, “मुद्रास्फीति फिलहाल नियंत्रण में है.” उन्होंने यह भी जोड़ा कि केवल हेडलाइन महंगाई नहीं, बल्कि ‘कोर इंफ्लेशन’ पर भी ध्यान देना जरूरी है, ताकि स्थायित्व को बेहतर तरीके से आंका जा सके.

इसे भी पढ़ें: Exclusive Interview: 2047 तक भारत को बनना है विकसित देश, तो 8% सालाना रखना होगा वृद्धि दर

निवेश बढ़ाने के लिए समग्र सुधार की जरूरत

रघुराम राजन का साफ संदेश है कि रेपो रेट में कटौती अकेले भारतीय अर्थव्यवस्था में निवेश को प्रोत्साहित नहीं कर सकती. इसके लिए पारदर्शिता, नीतिगत स्पष्टता, प्रतिस्पर्धा और समग्र आर्थिक सुधारों की आवश्यकता है. ब्याज दरें अब अवरोध नहीं हैं, लेकिन उद्योग जगत को आत्मविश्वास लौटाने के लिए व्यापक नीति उपाय जरूरी हैं.

इसे भी पढ़ें: दुकानदारों के नाम-पता जानने के मामले पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, केंद्र और राज्यों सरकारों को भेजा नोटिस

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel