Rahul Gandhi Investment Portfolio: सियासत के मैदान में कई चुनाव हार-जीत देख चुके राहुल गांधी अगर एक दिन अचानक बोले कि अब वे राजनीति नहीं, पोर्टफोलियो मैनेजमेंट करेंगे, तो क्या आप चौंकेंगे? शायद हां, लेकिन अगर आपको उनके निवेश की झलक मिल जाए, तो आप कहेंगे – बंदा रिसर्च करता है. लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान दाखिल किए गए हलफनामे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संपत्ति और निवेश की जानकारी सामने आई. इसमें उनके पास मौजूद शेयर, म्यूचुअल फंड और गोल्ड बॉन्ड्स का ब्योरा दिया गया है. दस्तावेज़ों के अनुसार, राहुल गांधी के निवेश की कुल वैल्यू 10 करोड़ रुपये से अधिक है, जो उन्हें एक गंभीर और समझदार निवेशक भी साबित करती है.
Share Market में निवेश

राहुल गांधी ने 25 से अधिक नामी कंपनियों में निवेश किया है. जिनमें से कई ब्लू चिप कंपनियां हैं. सबसे बड़ी हिस्सेदारी Nestle India में है, जिसकी वैल्यू 35.67 लाख रुपये है. Asian Paints, ITC, Hindustan Unilever, Infosys और TCS जैसे दिग्गज नामों में भी उन्होंने हिस्सेदारी ले रखी है.
कुछ प्रमुख निवेश
- Nestle India Ltd.: ₹35.67 लाख
- Asian Paints: ₹35.29 लाख
- ITC Ltd.: ₹29.92 लाख
- Hindustan Unilever: ₹27.02 लाख
- Infosys: ₹18.21 लाख
- TCS: ₹9.87 लाख
- ICICI Bank, L&T, Titan और अन्य कंपनियों में भी निवेश शामिल
- कुल शेयर निवेश की वैल्यू लगभग ₹6.95 करोड़ है.
Mutual Funds में भी अच्छी पकड़

राहुल गांधी ने म्यूचुअल फंड्स के जरिए लंबी अवधि के ग्रोथ प्लान्स को अपनाया है. मार्च 2024 तक, उनके म्यूचुअल फंड निवेश की कुल वैल्यू ₹3.81 करोड़ थी.
मुख्य फंड्स
- HDFC Small Cap Regular Plan: ₹1.23 करोड़
- ICICI Prudential Regular Savings: ₹1.02 करोड़
- HDFC Hybrid Debt Fund: ₹79 लाख
- अन्य फंड्स जैसे PPFAS Flexi Cap, HDFC MCOP, ICICI EQ & Debt Fund भी शामिल हैं.
गोल्ड बॉन्ड में निवेश
राहुल गांधी के पोर्टफोलियो में सोने का भी स्थान है. उन्होंने Sovereign Gold Bond 2020-21 की 220 यूनिट्स खरीदी हुई हैं. मार्च 2024 की रिपोर्ट के मुताबिक इनकी वैल्यू लगभग ₹2.64 लाख मानी जा सकती है.
Also Read: हादसे पर LIC का बड़ा फैसला, अब डेथ सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं पड़ेगी
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.