27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rahul Gandhi: कितना कमाते है राहुल गांधी? कौन- कौन से शेयर, म्यूचुअल फंड्स में लगाते है पैसा

Rahul Gandhi: राहुल गांधी आज चर्चा में है. 9 जुलई 2025 को बिहार में वोटर लिस्ट विवाद को लेकर महागठबंधन ने बिहार बंद का आह्वान किया, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शामिल हुए. इस मौके पर उनकी संपत्ति पर एक नजर डालते है.

Rahul Gandhi: लोकसभा 2024 के लिए अपना नामांकन दाखिल करते वक्त राहुल गांधी ने अपनी संपत्ति की जानकारी दी थी.

राहुल गांधी की कुल संपत्ति

राहुल ने अपनी कुल संपत्ति 20.39 करोड़ रुपये बताई थी, साल 2019 में उन्होंने 15.88 करोड़ रुपये बताई थी. उन्होनें जिक्र किया था कि पिछले पांच सालों में उन्हें 6 करोड़ रुपये की इनकम हुई है. उस वक्त राहुल गांधी के पास 55 हजार रुपये नकदी हैं और 26.25 लाख रुपये दो बैंक खातों में जमा हैं.

कौन कौन से शेयर है

राहुल गांधी ने बताया था कि उन्होंने 25 कंपनियों के शेयर खरीदे हुए हैं, जो करीब 4.33 करोड़ रुपये का हो गया हैं.

राहुल गांधी के शेयर

Befunky Collage 81
Rahul gandhi: कितना कमाते है राहुल गांधी? कौन- कौन से शेयर, म्यूचुअल फंड्स में लगाते है पैसा 3

राहुल गांधी ने खुद बताया था कि उनके पास यंग इंडियन के 100 रुपये मूल्य के 1900 शेयर हैं, जिनकी कीमत एक लाख 90 हजार रुपये हैं. इसके अलावा बीमा के रूप में 61.52 लाख रुपये जमा हैं. उनके पास 4.20 लाख कीमत के सोने और आभूषण हैं. राहुल गांधी की कुल चल संपत्ति 9.24 करोड़ रुपये की है.

म्यूचुअल फंड्स में निवेश

राहुल गांधी की सात म्यूचुअल फंड्स में 3.81 करोड़ रुपये हैं और क़रीब 15 लाख रुपये के गोल्ड बॉन्ड भी हैं.

अचल संपत्ति कितनी है?

रिपोर्टस के मुताबिक, राहुल गांधी के पास करीब 11 करोड़ 15 लाख रुपये की अचल संपत्तियां हैं. इसके अलावा राहुल ने एक बार बताया था कि बहन प्रियंका गांधी के साथ उन्होंने दिल्ली के महरौली स्थित सुल्तानपुर गांव में दो खेती की ज़मीन ली हुई है, जिसमें वे आधे-आधे के हिस्सेदार हैं. जिसकी मौजूदा बाजार कीमत 2.10 करोड़ रुपये है.

राहुल गांधी के नाम पर गुरुग्राम में 5 हज़ार 538 वर्ग फिट का ऑफिस स्पेस है, जिसकी मौजूदा क़ीमत करीब 9 करोड़ रुपये है.

Also Read: 74 लाख करोड़ के पार पहुंचा म्यूचुअल फंड AUM, जून में SIP निवेश ने बनाया रिकॉर्ड, निवेशकों का भरोसा बुंलदियों पर

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Shailly Arya
Shailly Arya
मैं एक बिजनेस पत्रकार हूं और फिलहाल प्रभात खबर में काम कर रही हूं. इससे पहले मैंने इकोनॉमिक टाइम्स, दैनिक भास्कर और ABP न्यूज़ जैसे बड़े मीडिया संस्थानों में काम किया है. मुझे कुल मिलाकर 1.5 साल से ज्यादा का अनुभव है. फाइनेंसियल लिटरेसी के बारे में हर किसी को पता होना चाहिए. शेयर बाज़ार हो या म्यूचुअल फंड, मेरा मकसद है कि हर आम इंसान को समझ में आए कि उसका पैसा कैसे काम करता है और कैसे बढ़ता है. मैं मानती हूं जानकारी तभी काम की होती है जब वो समझ में आए. इसलिए मैं लाती हूं बिज़नेस की बड़ी ख़बरें, आसान शब्दों में और आपके लिए. आइए, बिजनेस की दुनिया को थोड़ा और आसान बनाएं साथ मिलकर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel