24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rakesh Jhunjhunwala Death: राकेश झुनझुनवाला व्हील चेयर पर क्यों आते थे नजर ? जानें वजह

राकेश झुनझुनवाला जब पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने गये थे, तब भी वे व्हील चेयर ही थे. तब सोशल मीडिया पर राकेश झुनझुनवाला की एक तस्वीर भी वायरल हुई थी, जिसमें मुलाकात के दौरान पीएम मोदी खड़े थे.

Rakesh Jhunjhunwala Death News : दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का निधन रविवार सुबह हो गया. वे 62 साल के थे. उन्होंने मुंबई में रविवार को अंतिम सांस ली. बताया जा रहा है कि वह बहुत लम्बे समय से बीमार थे. झुनझुनवाला आखिरी बार आकासा एयर (Akasa Air) के उद्घाटन समारोह में सार्वजनिक तौर पर नजर आये थे. केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय मंत्री वी.के. सिंह ने अकासा एयर की पहली वाणिज्यिक उड़ान का उद्घाटन 8 अगस्‍त को किया था. आपको बता दें कि दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के समर्थन वाली भारतीय घरेलु एयरलाइन की नई कंपनी का नाम अकासा एयर है. राकेश झुनझुनवाला के बारे में जानें कुछ खास

शेयर बाजार के बिग-बुल राकेश झुनझुनवाला को कौन नहीं जानता ? शेयर बाजार में पैसे लगाकर उन्होंने ढेर सारी दौलत कमाई थी. वह जिस शेयर में पैसा लगाते हैं, उसके ऊपर जाने के चांस बढ़ जाते थे. राकेश झुनझुनवाला इन दिनों अपनी अकासा एयर को लेकर चर्चा में थे. इस कंपनी में उनके पैसे लगे हैं. झुनझुनवाला आकासा एयर (Akasa Air) के उद्घाटन समारोह में सार्वजनिक तौर पर अंतिम बार दिखे थे.

राकेश झुनझुनवाला पेशे से थे सीए

राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो, निवेश के लिए शेयरों को चुनने का तरीका और नेटवर्थ के बारे में कई लोग जानना चाहते हैं. पेशे से सीए राकेश झुनझुनवाला को दुनियाभर के लोग पहचानते थे. वे वर्तमान में भारत की आर्थिक​राजधानी मुम्बई में रहते थे. मगर इनकी जड़ें राजस्थान के झुंझुनूं जिले से जुड़ी हुई हैं. इसलिए इनका परिवार अपने नाम में झुनझुनवाला सरनेम लगाता है. इनका परिवार मारवाड़ी अग्रवाल बनिया है.

Also Read: दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का निधन, अंतिम बार यहां सार्वजनिक तौर पर आये थे नजर
राकेश झुनझुनवाला व्हील चेयर पर नजर क्यों आते थे?

राकेश झुनझुनवाला डायबिटीज के मरीज थे. ऐसे में उनके पैर में सूजन रहती थी और वे ठीक से चल-फिर नहीं सकते थे. यही वजह थी कि पिछले कई दिनों से राकेश झुनझुनवाला व्हील चेयर पर नजर आते थे. पिछले साल पांच अक्टूबर को राकेश झुनझुनवाला जब पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने गये थे, तब भी वे व्हील चेयर ही थे. तब सोशल मीडिया पर राकेश झुनझुनवाला की एक तस्वीर भी वायरल हुई थी, जिसमें मुलाकात के दौरान पीएम मोदी खड़े थे, जबकि राकेश झुनझुनवाला उनके सामने बैठे नजर आ रहे थे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel