22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rakesh Jhunjhunwala Death: राकेश झुनझुनवाला का निधन, अंतिम बार यहां सार्वजनिक तौर पर आये थे नजर

rakesh jhunjhunwala passes away : दिग्‍गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया है. वे 62 साल के थे. उन्‍हें भारत के वॉरेन बफेट की संज्ञा दी गयी थी.

Rakesh Jhunjhunwala Death News : दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया. वे 2-3 सप्ताह पहले अस्पताल से डिस्चार्ज हुए थे. उन्होंने मुंबई में रविवार को अंतिम सांस ली. वह बहुत लम्बे समय से बीमार थे. झुनझुनवाला आखिरी बार आकासा एयर (Akasa Air) के उद्घाटन समारोह में सार्वजनिक तौर पर नजर आये थे.

राकेश झुनझुनवाला को भारत का वॉरेन बफेट भी कहा जाता है. उनके निधन की खबर से सब आश्‍चर्य में हैं. आपको बता दें कि उनके निधन की खबर ऐसे समय आयी है जब हाल में उन्‍होंने अपनी एयरलाइन शुरू की है जिसका नाम आकासा एयर है. पिछले दिनों ही आकासा ने पहली उड़ान भरी थी.

आकासा एयर में कुल हिस्‍सेदारी 45.97 प्रतिशत

दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला की बात करें तो उन्‍हें शेयर बाजार को बिग बुल कहा जाता था. आकासा एयर में सबसे बड़ी हिस्‍सेदारी राकेश झुनझुनवाला और उनकी वाइफ रेखा की है. दोनों की कुल हिस्‍सेदारी 45.97 प्रतिशत इसमें है. झुनझुनझुनवाला के बारे में लोग कहते थे कि वो मिट्टी भी छूकर सोना बना देते थे. 36 साल पहले राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala death) ने निवेश के सफर की शुरुआत की थी.

Also Read: Akasa Air ने भरी उड़ान, जानें कितना है किराया और किन रूटों पर मिलेगी सर्विस
राकेश झुनझुनवाला पेशे से थे सीए

राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो, निवेश के लिए शेयरों को चुनने का तरीका और नेटवर्थ के बारे में कई लोग जानना चाहते हैं. चलिए हम आपको बताते हैं. पेशे से सीए राकेश झुनझुनवाला की दुनियाभर में पहचान थी और ये वर्तमान में भारत की आर्थिक ​राजधानी मुम्बई में रहते थे. वहीं उन्होंने अंतिम सांस ली. लेकिन इनकी जड़ें राजस्थान के झुंझुनूं जिले से जुड़ी हुई थीं. इसलिए इनका परिवार अपने नाम में झुनझुनवाला सरनेम लगाता है. इनका परिवार मारवाड़ी अग्रवाल बनिया है.

राकेश झुनझुनवाला का परिवार

नाम – राकेश झुनझुनवाला

पिता – राधेश्याम झुनझुनवाला, इनकम टैक्स अधिकारी

माता – उर्मिला झुनझुनवाला, गृहिणी

पत्नी – रेखा झुनझुनवाला, 22 फरवरी 1987 को शादी

बेटी – निष्ठा झुनझुनवाला

बेटा – आर्यमन झुनझुनवाला और आर्यवीर झुनझुनवाला

भाई – राजेश झुनझुनवाला, सीए

बहन – सुधा गुप्ता

बहन – नीना सांगानेरिया

राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियो

राकेश झुनझुनवाला ने अपने ट्रेडिंग करियर की शुरुआत लगभग तीन दशक पहले पांच हजार रुपये से की थी. यह ऐसा समय था, जब सेंसेक्स का स्कोर मात्र 150 अंक था. एनएसई पर मौजूद आंकड़ों के अनुसार, राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में 33 कंपनियों के शेयर शामिल हैं, जिसकी मौजूदा कीमत 25,842 करोड़ रुपये है. Trendlyne के अनुसार, उनके पोर्टफोलियो में टाइटन, टाटा मोटर्स, स्टार हेल्थ एंड अलाइड इंश्योरेंस कंपनी, मेट्रो ब्रांड, नजारा टेक्नोलॉजी, फेडरल बैंक, डीबी रियल्टी, टाटा कम्युनिकेशन के साथ कई और शेयर शामिल हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel