26.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमेजन फ्रीडम सेल में भाई के लिए राखी का तोहफा और बहनों के लिए गिफ्ट, 12 अगस्त तक फ्री डिलीवरी की सुविधा

amazon freedom sale, Raksha Bandhan, Rakhi, Gift item : नयी दिल्ली : रक्षाबंधन में करीब दो हफ्ते शेष हैं. भाई-बहन के अनोखे बंधनवाले त्योहार को मनाने के लिए छोटे-बड़े-बुजुर्ग सभी उत्साहित होंगे. घर बैठे आप अपने भाई को राखी भेज सकती हैं. वहीं, भाई भी अपनी बहनों को घर बैठे गिफ्ट भेज सकता है.

नयी दिल्ली : भाई-बहन के त्योहार रक्षाबंधन में कुछ दिन ही शेष हैं. अमेजन ने भाइयों को राखी भेजने के लिए अमेजन फ्रीडम सेल के जरिये कई ऑफर पेश की है. इसमें भाइयों के लिए राखी के कई पैकेज और बहनों के लिए गिफ्ट के कई आइटम मौजूद हैं. अमेजन 12 अगस्त तक फ्री डिलीवरी की सुविधा भी दे रही है.

भाई-बहन के इस त्योहार को लेकर ऑनलाइन कंपनियां भी अपने उत्पाद लेकर बाजार में उपलब्ध है. इनमें अमेजन फ्रीडम सेल में एक हजार रुपये से भी कम में भाई और बहनों के लिए कई उत्पाद मौजूद हैं. इनमें खाने, पहनने, सजावट समेत कई जरूरत की सामग्रियां उपलब्ध करायी गयी हैं.

वहीं, भाइयों को राखी भेजने के लिए भी कई प्रकार के पैकेज उपलब्ध कराये गये हैं. इनमें राखी के साथ पूजा की थाली, चॉकलेट, रोली-चावल पैक, पूजा का सिक्का, ग्रीटिंग कार्ड, कॉफी मग, वॉलेट समेत कई गिफ्ट उपलब्ध हैं. साथ ही 12 अगस्त, गुरुवार तक पहले ऑर्डर पर फ्री डिलीवरी भी की जा रही है.

इसके अलावा गिफ्ट आइटम में परफ्यूम, स्टाइलिश डिजाइन में ज्वेलरी, पर्स, मेकअप आइटम, चॉकलेट समेत कई जरूरत की वस्तुएं भी उपलब्ध हैं. हालांकि, महंगे गिफ्ट भी इस श्रेणी में शामिल हैं. एक हजार रुपये से अधिक के भी गिफ्ट आइटम मौजूद हैं.

भाई-बहनों के त्योहार को अमेजन सेलिब्रेट कर रहा है. इस मौके पर 1000-1000 रुपये के अमेजन पे गिफ्ट वाउचर भी उपलब्ध कराये जा रहे हैं. साथ ही पूजा के सामान के साथ-साथ अमेजन फ्रीडम सेल में मिठाइयां, नमकीन और चॉकलेट भी उपलब्ध हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel