Upcoming Smartphones in August: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने के लिए ऑप्शन्स देख रहे हैं, तो फिर कुछ दिन रुक जाइए. क्योंकि, अगस्त के महीने में एक से बढ़कर एक बजट से लेकर प्रीमियम स्मार्टफोन्स लॉन्च होने वाले हैं. जिससे आपके पास एक नहीं बल्कि कई सारे फोन के ऑप्शन होंगे. जिसमें आपको मिलेंगे धांसू AI फीचर्स के साथ दमदार बैटरी, क्वालिटी वाला कैमरा और धांसू प्रोसेसर. इसलिए नया फोन खरीदने से पहले यहां देख लीजिए इस महीने लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट ताकि आप डिसाइड कर सके की आपको कौन से फोन के लिए इंतजार करना है.
Infinix GT 30 5G+
अगस्त के अपकमिंग स्मार्टफोन लिस्ट में लिस्ट में सबसे पहले Infinix का नया मॉडल Infinix GT 30 5G+ शामिल है. कंपनी अपने इस नए मॉडल को खास गेमर्स के लिए लॉन्च कर रही है. यह नया मॉडल GT 30 Pro की तरह ही है. GT 30 Pro की तरह ही GT 30 5G+ में LED लाइटिंग के साथ साइबर मेचा 2.0 डिज़ाइन दिया गया है. GT 30 5G+ में MediaTek Dimensity 7400 का प्रोसेसर,144Hz रिफ्रेश रेट और 4500nits की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ 1.5K AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. ऐसे में अगर बजट में स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो फिर आपके लिए ये फोन फिट बैठेगा.
Oppo K13 Turbo Series
अगस्त के अपकमिंग स्मार्टफोन्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर Oppo का Oppo K13 Turbo और Turbo Pro है. 11 अगस्त को दोनों मॉडल भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार हैं. इन दोनों मॉडल में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.8inch AMOLED डिस्प्ले, 50MP का रियर कैमरा, 16MP का फ्रंट कैमरा, 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7000mAh की बैटरी मिलेगा.
Vivo V60
अगर आप Vivo लवर हैं तो आपके लिए Vivo एक नया प्रीमियम स्मार्टफोन Vivo V60 लॉन्च करने वाली है. कंपनी अपने इस नए मॉडल को 12 अगस्त को ही लॉन्च करने वाली है. Vivo V60 में आपको मिलेगा 120Hz रिफ्रेश रेट और 1300nits की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ 1.5K रेज़ोल्यूशन वाली 6.67-इंच की AMOLED डिस्प्ले. वीडियो के लिए Zeiss सपोर्ट के साथ 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा. फ्रंट में भी सेल्फी के लिए 50MP का कैमरा. Snapdragon 7 Gen 4 का धांसू चिसपेट और 90W फास्ट चार्जिंग के साथ 6500mAh की बैटरी.
Redmi 15 5G
Vivo के बाद अपकमिंग स्मार्टफोन की लिस्ट में Xiaomi का Redmi 15 5G है. Xiaomi अपने नए मॉडल Redmi 15 5G को 19 अगस्त को भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है. इस मॉडल में 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.9 इंच का डिस्प्ले, AI सपोर्ट के साथ 50MP का रियर कैमरा, 8MP का सेल्फी कैमरा, Snapdragon 6 Gen 3 का चिसपेट और 7000mAh की तगड़ी बैटरी. ऐसे में अगर आपका बजट कम है तो आप इस फोन को अपने विशलिस्ट में रख सकते हैं.
Google Pixel 10 Series
वहीं, अगस्त में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन लवर्स को Google Pixel 10 सीरीज का इंतजार है. गूगल अपने नए सीरीज को 20 अगस्त को अपने Made by Google इवेंट में लॉन्च करने वाली है. पिछले सीरीज की तरह इस सीरीज में भी 4 मॉडल Google Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold हो सकते हैं. प्रीमियम मॉडल्स में 6.3inch और 6.8inch का डिस्प्ले हो सकता है. वहीं, बैटरी 4870mAh और 5200mAh हो सकती है. ऐसे में अगर आप गूगल पिक्सल लवर हैं और आपका बजट इस फोन के लिए फिट बैठता है तो फिर आप इस फोन के लिए इंतजार कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Realme 15 Pro Review: ₹30,000 में धमाकेदार 7,000mAh बैटरी वाला स्टाइलिश स्मार्टफोन
यह भी पढ़ें: 6000mAh बैटरी के साथ आया Vivo का सस्ता फोन, मिलेगा 32MP सेल्फी कैमरा और Snapdragon का दमदार प्रोसेसर