23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय डाल दें किचन में रखी ये चमकने वाली चीज, आसानी से निकल जाएंगे जिद्दी दाग

Washing Machine Tips: अक्सर देखा गया है कि वॉशिंग मशीन में कपड़े धोने के बावजूद वे पूरी तरह से साफ नहीं होते या एक-दूसरे में बुरी तरह से उलझ जाते हैं. लेकिन आपके किचन में आसानी से मिलने वाली एक चमकने वाली चीज से आप इस परेशानी को दूर कर सकते हैं. चलिए, आपको बताते हैं कि यह कैसे संभव है.

Washing Machine Tips: आज कल सभी के घरों में वॉशिंग मशीन होना आम बात है. इसके आने से समय और मेहनत दोनों बचती है. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि मशीन में धोने के बावजूद कपड़े ठीक से साफ नहीं हो पाते या आपस में चिपक जाते हैं. इसका सीधा असर कपड़ों की क्वालिटी पर भी पड़ता है. इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए हम आपको आज एक घरेलू उपाए बताने जा रहे हैं. खास बात यह है कि यह समाधान आपकी किचन में ही मौजूद है. इस आसान नुस्खा को अपना कर कपड़े बेहतर तरीके से साफ भी होंगे और एक-दूसरे चिपकेंगे भी नहीं. आइए जानते हैं… 

ऐल्यूमिनियम फॉयल (Aluminium Foil) का करें इस्तेमाल

वॉशिंग मशीन (Washing Machine) से कपड़े धोते समय कई बार उनमें स्टैटिक चार्ज बन जाती है, जिससे कपड़े आपस में चिपकने लगते हैं और सिकुड़ जाते हैं. इसका असर खासकर महंगे कपड़ों की क्वालिटी पर पड़ता है. लेकिन इस समस्या का आसान समाधान आपकी किचन में मौजूद एल्यूमीनियम फॉइल हो सकता है. वॉशिंग मशीन में एल्यूमीनियम फॉइल डालने से कपड़ों में स्टैटिक चार्ज नहीं बनता, जिससे वे मुलायम बने रहते हैं और उनकी चमक भी बरकरार रहती है.

क्या हैं फायदे?

स्टैटिक चार्ज से निजात: वॉशिंग मशीन (washing Machine) में कपड़े धोते समय उनमें अक्सर इलेक्ट्रिक स्टैटिक चार्ज जनरेट होता है, जिससे कपड़े आपस में चिपकने लगते हैं. ऐल्यूमिनियम फॉयल इस चार्ज को खत्म करने में मदद करता है.

कपड़े रहेंगे सॉफ्ट: जब कपड़े आपस में नहीं चिपकते, तो उनकी कोमलता बनी रहती है और वे मुलायम महसूस होते हैं.

चमक रहेगी बरकरार: फॉयल का उपयोग कपड़ों की चमक को प्रभावित नहीं करता, बल्कि कई बार यह उनकी प्राकृतिक शाइन को बनाए रखने में मदद करता है.

होगी बेहतर सफाई: कुछ लोगों के अनुसार, ऐल्यूमिनियम फॉयल वॉशिंग मशीन में हल्का घर्षण पैदा करके कपड़ों को अधिक प्रभावी ढंग से साफ करने में मददगार होता है.

कैसे करें इस्तेमाल?

सबसे पहले एल्युमिनियम फॉयल को अपने हाथों से मसलकर एक गेंद का आकार दें. ध्यान रखें कि यह बॉल इतनी बड़ी हो कि वॉशिंग मशीन (Washing Machine) में आसानी से घूम सके, लेकिन इतनी छोटी भी हो कि कपड़ों में फंसे नहीं. इस फॉयल बॉल को कपड़ों के साथ मशीन में डालें और मशीन को नॉर्मल जैसे चलाते हैं वैसे चलाएं. एक ही बॉल को कई बार इस्तेमाल करने से बचें. कुछ वॉश के बाद फॉयल को बदलना बेहतर रहेगा.

यह भी पढ़ें: रात-दिन रगड़ कर AC चलाना है तो दबा दें रिमोट में लगा ये जादुई बटन, चींटी बराबर आएगा बिजली बिल

यह भी पढ़ें: मॉनसून में नमक से भरी कटोरी को फ्रिज में क्यों रख रहे लोग? फायदे जान गए तो आप भी शुरू कर देंगे रखना

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel