Jio यूजर हो या फिर Airtel हर कोई सस्ते रिचार्ज प्लान की ही तलाश में रहता है. खासकर वैसे यूजर्स जिनके पास दो-दो सिम हो या फिर जिनके घर में Wi-Fi लगा हुआ होता है. ऐसे यूजर्स सिर्फ अपने नंबर को एक्टिव रखने के लिए रिचार्ज प्लान लेते हैं. ऐसे में Jio ने अपने करोड़ों यूजर्स की समस्या का हल निकाल दिया है. प्राइवेट टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने 200 रुपये से भी कम में एक ऐसा सस्ता प्लान निकाल दिया है. जिससे हर Jio यूजर के पॉकेट पर कम असर पड़ेगा. लेकिन ये सस्ता रिचार्ज प्लान आपको Google Pay या PhonePe पर नहीं मिलेगा. टेंशन मत लीजिए हम आपको बताएंगे जियो के इस सस्ते प्लान के बारे में और साथ ही कहां से आप इस प्लान को खरीद सकते हैं.
Jio का सस्ता प्लान
रिलायंस जियो ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए एक सस्ता प्लान लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 200 रुपये से भी कम है. इस प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. साथ ही किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग से लेकर रोजाना के 100 फ्री SMS की सुविधा भी मिलेगी. हालांकि, इस प्लान में डेटा सिर्फ 2GB ही मिलेगा. इसके अलावा इस प्लान में JioTV और JioAICloud की सुविधा भी मिलेगी. वहीं, इस प्लान की कीमत कि बात करें तो यह प्लान सिर्फ 189 रुपये का है.
कहां से करें रिचार्ज
जियो का ये सस्ता प्लान Google Pay या Phone Pe पर उपलब्ध नहीं है. ऐसे में आप My Jio App से इस प्लान को खरीद सकते हैं. App ओपन करने के बाद आपको होमपेज में नीचे कई सारे ऑप्शन दिखई देंगे. जिसमें एक Recharge का ऑप्शन भी होगा. रिचार्ज वाले ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपको कई सारे प्लान ऑप्शनस दिख जाएंगे. अगर आपको 189 रुपये का प्लान नहीं मिलता है, तो ऊपर दिए सर्च बार पर 189 रुपये लिख कर सर्च कर लें. सर्च करते ही आपके सामने रिचार्ज ऑप्शन आ जाएगा. जिसके बाद आप ऐप के जरिए ही रिचार्ज कर पाएंगे.

किसके लिए फायदेमंद है ये प्लान
जियो का ये सस्ता प्लान उन यूजर्स के लिए फायदेमंद हैं, जिन्हें अपने नंबर को बस एक्टिव रखना है और जिन्हें डेटा का कोई काम नहीं है. ऐसे में 189 रुपये में 28 दिनों की वैलिडिटी और जरूरत के हिसाब से उन्हें डेटा भी मिलेगा. साथ ही उनके पॉकेट पर ज्यादा भार भी नहीं पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: Jio के 90 दिन वाले प्लान की आंधी में उड़े Airtel-Vi, सस्ते दाम में मिल रहा अनलिमिटेड कॉलिंग और एक्स्ट्रा डेटा
यह भी पढ़ें: Jio के 200 रुपये से भी कम वाले प्लान ने मचाया हड़कंप, फायदे देख BSNL-Vi भी रह गए भौचक्के