24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फ्री राशन लेने वालों जल्दी कर लो ये काम, नहीं तो कट जाएगा नाम

Ration Card e-KYC: देश भर के हर शहर में कई लोग फ्री राशन का लाभ उठाते है. अगर आप भी फ्री राशन लेते है तो ये खबर आपके लिए है. इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है कि आपको क्या करना होगा जिससे आपका नाम राशन कार्ड से नहीं हटे और आपको राशन मिलता रहे.

Ration Card e-KYC: सरकार हमारी सुविधा के लिए कई स्कीम्स चलाती है जिनमें से एक राशन कार्ड भी है. इस योजना के तहत देश भर के कई लोग फ्री राशन उठाते है. फ्री राशन उठाने वाले से कहा गया है कि अपना e-KYC जल्द से जल्द करवा लें, नहीं तो आपका नाम राशन कार्ड से कट जाएगा. e-KYC करवाने की आखिरी तारिख 30 जून 2025 तय की गई है. अगर आपने नहीं करवाया तो आपका राशन कार्ड रद्द हो जाएगा और आपको फ्री राशन नहीं मिल पाएगा.

इससे पहले सरकार ने e-KYC की लास्ट डेट 31 मार्च 2025 रखी थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 30 जून 2025 कर दिया. लेकिन अब सरकार कोई डेट नहीं बढ़ाने वाली है, इसलिए जल्द से जल्द e- KYC कर लें.

e-KYC कराना क्यों जरूरी है?

सरकार ने e-KYC इसलिए शुरू की है ताकि राशन वितरण को transparent और भ्रष्टाचार मुक्त बनाया जा सके. कई बार देखा जाता है कि कुछ लोग फर्जी राशन कार्ड बनवाकर फ्री राशन लेते हैं. कुछ मामलों में तो देखा गया है कि मृत व्यक्ति के नाम पर भी राशन लिया जा रहा था. इन्हीं सब मामलों को देखते हुए सरकार ने ऐसा कदम उठाया है.

e-KYC में सभी राशन कार्डधारकों और उनके परिवार के सदस्यों की पहचान आधार कार्ड से जोड़ी जाती है, इसके जरिए सरकार सुनिश्चित करती है कि सिर्फ असली और जरूरतमंद लोगों को ही इसका लाभ मिले.

e-KYC कैसे करें

  • आपको सबसे पहले अपना राशन कार्ड लेकर अपने राशन डीलर के पास जाना है.
  • इसके बाद वो पोस मशीन में आपकी जानकारी मैच करता है और फिर मशीन में आपके फिंगरप्रिंट लिए जाते हैं.
  • फिंगर प्रिंट उन सभी सदस्यों को देने होते हैं, जिनका नाम राशन कार्ड में है. इस तरह से आपकी ई-केवाईसी हो जाती है.

घर बैठे ऐसे करें ई-केवाईसी

अपने राज्य की सार्वजनिक वितरण प्रणाली की वेबसाइट पर जाएं. वहां ‘e-KYC for Ration Card’ पर क्लिक करके राशन कार्ड नंबर और आधार नंबर डालें. इसके बाद परिवार के मुखिया का आधार नंबर भरें, मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे डालें और सबमिट कर दें.

Also Read: सरकारी सिस्टम पर भरोसा नहीं! रॉबर्ट कियोसाकी ने फिर दी चेतावनी, नकली पैसा छोड़ो, असली संपत्ति अपनाओ

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Shailly Arya
Shailly Arya
मैं एक बिजनेस पत्रकार हूं और फिलहाल प्रभात खबर में काम कर रही हूं. इससे पहले मैंने इकोनॉमिक टाइम्स, दैनिक भास्कर और ABP न्यूज़ जैसे बड़े मीडिया संस्थानों में काम किया है. मुझे कुल मिलाकर 1.5 साल से ज्यादा का अनुभव है. फाइनेंसियल लिटरेसी के बारे में हर किसी को पता होना चाहिए. शेयर बाज़ार हो या म्यूचुअल फंड, मेरा मकसद है कि हर आम इंसान को समझ में आए कि उसका पैसा कैसे काम करता है और कैसे बढ़ता है. मैं मानती हूं जानकारी तभी काम की होती है जब वो समझ में आए. इसलिए मैं लाती हूं बिज़नेस की बड़ी ख़बरें, आसान शब्दों में और आपके लिए. आइए, बिजनेस की दुनिया को थोड़ा और आसान बनाएं साथ मिलकर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel