Ravi Kishan: रवि किशन आज अपना 56वां जन्मदिन मना रहे है. भोजपूरी सिनेमा के शान रवि किशन ने हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ भाषा की फिल्मों में खूब काम किया है. इसके साथ ही एक्टर गोरखपुर लोकसभा सीट के सांसद भी है.
रवि किशन के हलफनामे के मुताबिक, उनके पास 14.96 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है, जिसमें से करीब 2.55 करोड़ उनकी पुश्तैनी है.
रवि किशन का कार कलेक्शन
रवि किशन के पास 7 महंगी गाड़िया है, जिसमें मर्सिडीज बैंज, BMW, जैगुआर एफ पेस, Toyata Fortuner, Isuzu D- Max V- Cross, इनोवा क्रिस्टा, हार्ले डेविडसन, स्ट्रीट बॅाब शामिल है.
रवि किशन के पास सोना
रवि किशन के पास 318 ग्राम सोना है जिसकी कीमत 9.38 लाख से अधिक है, साथ ही 4.85 लाख के सोने के गहने भी हैं.
रवि किशन के पास कई प्रॉपर्टीज
- रवि किशन के पास कई शहरों में प्रॉपर्टीज हैं.
- मुंबई के अंधेरी वेस्ट इलाके में एक रॉ हाउस फ्लैट है.
- पुणे के विमान नगर में एक ऑफिस यूनिट फ्लैट है जिसकी कीमत 1.5 करोड़ रुपए है.
- मुंबई के जोगेश्वरी ओशिवारा इालके के वैभव पैलेस में एक फ्लैट है.
- मुंबई के गोरेगांव वेस्ट और लक्ष्मी नगर के गार्डन स्टेट में एक आवासीय फ्लैट है.
- गोरखपुर और जौनपुर में दो अलग-अलग बंगले हैं.
Also Read: सावन आते ही सोना हुआ गजब का सस्ता, देखें आपके शहर में क्या चल रहा है भाव
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.