23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

20 रुपये के पुराने नोटों को बदलने जा रहा RBI, आपके पास हैं क्या?

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) जल्द ही 20 रुपये के नए नोट जारी करने जा रहा है, जिसमें गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे. यह नोट महात्मा गांधी (नई) सीरीज के तहत आएंगे और इनमें एलोरा गुफाओं की छवि, ग्रीनिश येलो रंग और बेहतर सुरक्षा विशेषताएं होंगी. पुराने 20 रुपये के नोट भी पूरी तरह वैध बने रहेंगे और उनका लेन-देन में इस्तेमाल जारी रहेगा. नए नोट प्रशासनिक अपडेट का हिस्सा हैं, घबराने की जरूरत नहीं है.

RBI: अपनी जेब और घर में नकदी रखने वालों के लिए एक जरूरी खबर है. अगर आपकी जेब या घर में 20 रुपये के नोट हैं, तो निकालकर रख लीजिए, क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) 20 रुपये के नोट को बदलने जा रहा है और यह धीरे-धीरे करके प्रचलन से बाहर हो जाएगा. कहीं ऐसा न हो कि आप अपने पास इस प्रकार के नोट रखे रहें और 2016 की तरह आपके नोट कचरे की पेटी की शोभा बढ़ाते दिखाई दें.

20 रुपये का नया नोट जारी करेगा RBI

RBI ने घोषणा की है कि वह महात्मा गांधी (नई) सीरीज के तहत 20 रुपये मूल्यवर्ग के नए बैंकनोट जारी करेगा, जिन पर नए गवर्नर संजय मल्होत्रा का हस्ताक्षर होगा. हालांकि, इन नोटों का डिजाइन और सुरक्षा विशेषताएं पहले से प्रचलित नोटों के समान ही रहेंगी.

नए 20 नोट में किस तरह का होगा बदलाव

नए 20 रुपये के नोटों में मुख्य परिवर्तन केवल गवर्नर के हस्ताक्षर का है. इन नोटों का रंग “ग्रीनिश येलो” रहेगा और पीछे की ओर एलोरा की गुफाओं का फोटो होगा, जो भारत की सांस्कृतिक विरासत के रूप में दर्शाया जाएगा. नोट का आकार 63 मिमी x129 मिमी होगा. इनमें मौजूदा सुरक्षा विशेषताएं जैसे जल चिह्न, माइक्रो लेटरिंग, और सुरक्षा थ्रेड शामिल होंगे.

पुराने नोटों का क्या होगा?

RBI ने स्पष्ट किया है कि पहले जारी किए गए 20 रुपये के सभी नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे. इसका अर्थ है कि पुराने नोटों का इस्तेमाल लेन-देन में किया जा सकता है और उन्हें बदलने की आवश्यकता नहीं है.

20 रुपये के नए नोटों की विशेषताएं

  • नए 20 रुपये के नोटों में कई विशेषताएँ होंगी.
  • मूल रंग ग्रीनिश येलो होगा.
  • इसका आकार 63 मिमी x 129 मिमी का होगा.
  • इसके आगे में महात्मा गांधी की तस्वीर लगी होगी.
  • पीछे की ओर एलोरा की गुफाओं का फोटो होगा.
  • सुरक्षा थ्रेड, जल चिह्न, माइक्रो लेटरिंग, और अन्य सुरक्षा विशेषताएं होंगी.

इसे भी पढ़ें: हर महीने कितना कमाती है पाकिस्तानी जासूस यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, कितनी है संपत्ति?

घबराएं नहीं, पुराने नोट रहेंगे वैध

नए 20 रुपये के नोटों का उद्देश्य केवल प्रशासनिक अपडेट है, जिससे मुद्रा में गवर्नर के हस्ताक्षर को अपडेट किया जा सके. इससे आम जनता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, क्योंकि पुराने नोट भी वैध रहेंगे. यह कदम मुद्रा की निरंतरता और सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक सामान्य प्रक्रिया है.

इसे भी पढ़ें: YouTuber Jyoti Malhotra ने पाकिस्तान में मरियम नवाज से की मुलाकात, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel