23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘बहुत हो गया… अब और नहीं’, आरबीआई गवर्नर क्यों दिया ये संकेत

Repo Rate Cut: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने रेपो दर में 0.50% की कटौती करते हुए इसे 5.5% कर दिया है. आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने संकेत दिए कि अब और कटौती की गुंजाइश बेहद सीमित है. मुद्रास्फीति का अनुमान घटाकर 3.7% किया गया है और नीति का रुख 'उदार' से 'तटस्थ' में बदला गया है. सीआरआर में 1% कटौती से बैंकिंग प्रणाली में 2.5 लाख करोड़ रुपये की नकदी आएगी. आरबीआई ने आर्थिक वृद्धि को गति देने के संकेत दिए हैं.

Repo Rate Cut: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति ने इस बार की समीक्षा बैठक में नीतिगत ब्याज दर रेपो में 0.50% या 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती करते हुए इसे 5.5% पर लाने का फैसला किया है. लेकिन, इसके बाद आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने साफ कर दिया कि अब दरों में और कटौती की गुंजाइश नहीं है.

रेपो रेट तीन साल के न्यूनतम स्तर पर

ताजा कटौती के बाद रेपो दर पिछले तीन वर्षों में अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है. फरवरी से लेकर अब तक आरबीआई एक प्रतिशत की कुल कटौती कर चुका है.

अब आंकड़े तय करेंगे दिशा: गवर्नर का साफ संदेश

संजय मल्होत्रा ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, “मौजूदा हालात को देखते हुए अब मौद्रिक नीति के पास सीमित गुंजाइश है. रेपो रेट में आगे और कटौती संभव नहीं है, जब तक आंकड़े इसके पक्ष में न हों.” उन्होंने यह भी जोड़ा कि मौद्रिक नीति का हर अगला कदम आर्थिक आंकड़ों पर आधारित होगा.

मुद्रास्फीति कम, लेकिन सतर्कता जारी

आरबीआई ने मुद्रास्फीति के पूर्वानुमान को घटाकर 3.7% कर दिया है, जो हाल के वर्षों का सबसे कम आंकड़ा है. फिर भी गवर्नर ने मौसम और वैश्विक कीमतों से जुड़ी अनिश्चितताओं को ध्यान में रखते हुए सावधानी बरतने की बात कही है.

नीतिगत रुख ‘उदार’ से बदलकर ‘तटस्थ’

एक बड़ा बदलाव यह भी हुआ कि आरबीआई ने मौद्रिक नीति के रुख को ‘उदार’ से बदलकर ‘तटस्थ’ कर दिया है. इसका सीधा अर्थ है कि अब ब्याज दरें किसी भी दिशा में जा सकती हैं, ऊपर भी या नीचे भी. यह इस बात पर निर्भर करेगा कि अर्थव्यवस्था कैसे प्रदर्शन करती है.

दर में कटौती से अर्थव्यवस्था को क्या फायदा?

आरबीआई गवर्नर ने उम्मीद जताई कि ब्याज दर में कटौती से आर्थिक वृद्धि को तेजी मिलने की संभावना है. हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ा, “इसका प्रभाव वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी छमाही में जाकर दिखेगा.” संजय मल्होत्रा ने कहा कि इस बार कटौती का प्रभाव बैंकों और ग्राहकों के बीच अधिक तेजी से दिखेगा.

सीआरआर में भी बड़ी राहत

आरबीआई ने नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) में पूरे 1% की कटौती की है. इससे बैंकिंग व्यवस्था में लगभग 2.5 लाख करोड़ रुपये की अतिरिक्त नकदी आएगी, जिससे उधारी और कर्ज वितरण को गति मिलेगी.

7-8% की आकांक्षी वृद्धि दर

आरबीआई गवर्नर ने भारत की संभावित विकास दर को लेकर सकारात्मक संकेत देते हुए कहा कि देश की आकांक्षी वृद्धि दर 7-8% सालाना है. साथ ही उन्होंने यह भी दोहराया, “मुद्रास्फीति के खिलाफ जारी जंग में आरबीआई को सफलता मिली है.”

इसे भी पढ़ें: ‘मैं भारत वापस लौटना चाहता हूं, मगर बिना केस के जेल…’, विजय माल्या का दावा

जंग नहीं, स्थिरता और आंकड़ों पर नजर

आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने साफ किया कि नीतिगत फैसले जल्दबाजी में नहीं, बल्कि स्थिरता, डेटा और दीर्घकालिक प्रभावों को ध्यान में रखकर लिए जाएंगे. अब सभी की निगाहें भविष्य के आर्थिक संकेतकों और बाजार की चाल पर टिकी रहेंगी.

इसे भी पढ़ें: बाजार में आ गया ‘राजनाथ आम’, नहीं जानते भारत के लोग किसने रखा नाम

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel