24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Inflation: महंगाई से अब मिलेगी राहत! RBI गर्वनर ने कहा- महंगाई दर 4 फीसदी तक लाने का है लक्ष्य

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा धीरे-धीरे देश में बढ़ी हुई महंगाई दर को कम करना है, ताकी इसके कारण इकोनॉमिक ग्रोथ पर किसी तरह प्रतिकूल प्रभाव न पड़े. उन्होंने कहा कि आरबीआई बहुत सधे हुए कदमों से 4 फीसदी के महंगाई दर के लक्ष्य तक पहुंचेगा.

Inflation: महंगाई से दो-चार हो रहे आम लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है. भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि महंगाई दर अपने चरम स्तर पर पहुंच गई है. अब महंगाई दर कम होगी. दास ने कहा कि अगले दो सालों में महंगाई दर को कम कर 4 फीसदी के आस-पास लाने की पूरी कोशिश की जाएगी. उन्होंने कहा कि आरबीआई ग्रोथ को बिना नुकसान पहुंचाए हम धीरे-धीरे 4 फीसदी महंगाई दर के लक्ष्य को हासिल कर लेंगे.

धीरे-धीरे कम करना है महंगाई दर: आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा धीरे-धीरे देश में बढ़ी हुई महंगाई दर को कम करना है, ताकी इसके कारण इकोनॉमिक ग्रोथ पर किसी तरह प्रतिकूल प्रभाव न पड़े. उन्होंने कहा कि आरबीआई बहुत सधे हुए कदमों से 4 फीसदी के महंगाई दर के लक्ष्य तक पहुंचेगा. गौरतलब है कि देश में खुदरा महंगाई दर बीते कुछ महीनों में 7.79 फीसदी तक जा पहुचा था. हालांकि आरबीआई ने महंगाई पर काबू पाने के लिए रेपो रेट में 1.40 फीसदी का इजाफा किया था. अभी खुदरा महंगाई दर 6.71 फीसदी पर है.

रेपो रेट में 0.25 फीसदी का इजाफा कर सकता है रिजर्व बैंक- डॉयचे बैंक: इधर, भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) आगे नीतिगत दर में वृद्धि की रफ्तार को कम कर सकती है. डॉयचे बैंक ने सोमवार को यह राय जताई है. डॉयचे बैंक का अनुमान है कि रिजर्व बैंक सितंबर की मौद्रिक समीक्षा में रेपो दर में चौथाई फीसदी की बढ़ोतरी कर सकता है. केंद्रीय बैंक इस साल मई से रेपो दर में 1.40 फीसदी की बढ़ोतरी कर चुका है.

मुद्रास्फीति लगातार रिजर्व बैंक के छह फीसदी के संतोषजनक स्तर से ऊपर बनी हुई है जिसके मद्देनजर केंद्रीय बैंक ने नीतिगत दरों में तीन बार में 1.40 प्रतिशत की वृद्धि की है. जर्मनी के बैंक ने एक रिपोर्ट में कहा कि यहां से रिजर्व बैंक ब्याज दरों में वृद्धि की रफ्तार को कम करेगा. मौद्रिक नीति समिति की पिछली बैठक का ब्योरा हाल में आया है.
भाषा इनपुट के साथ

Also Read: फर्जी ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाकर करते थे ठगी, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, मोबाइल-लैपटॉप समेत कई सामान जब्त

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel