23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेखा झुनझुनवाला ने छोटा भीम बनाने वाली कंपनी में घटाई हिस्सेदारी, 52.51% तक दिया है रिटर्न

Rekha Jhunjhunwala: रेखा झुनझुनवाला ने गेमिंग कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज में अपनी हिस्सेदारी घटाकर 3.66% कर दी है. यह कंपनी छोटा भीम, मोटू-पतलू जैसे गेम बनाती है और ई-स्पोर्ट्स व स्पोर्ट्स मीडिया में भी सक्रिय है. वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का राजस्व 95% तक बढ़ा. 11 जून 2025 को इसका शेयर 1,274 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी ने 5 वर्षों में निवेशकों को 52.51% और एक वर्ष में 50.50% तक रिटर्न दिया है.

Rekha Jhunjhunwala: दिवंगत राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला ने खुले बाजार में लेनदेन के जरिये नजारा टेक्नोलॉजीज में अपने पति की करीब आधी हिस्सेदारी बेचकर 3.6% कर दी है. रेखा को राकेश झुनझुनवाला की संपत्ति का प्रबंधन और निष्पादन करने का अधिकार हासिल है. शेयर बाजार को दी सूचना के अनुसार, झुनझुनवाला ने 9-10 जून, 2025 को गेमिंग एवं ईस्पोर्ट्स कंपनी में करीब 1.4% हिस्सेदारी यानी 12,36,500 शेयर बेचे. इससे पहले, उन्होंने 2 से 6 जून, 2025 के बीच नजारा टेक्नोलॉजीज के 17,38,500 शेयर (कुल शेयर पूंजी का 1.98%) बेचे थे.

रेखा झुनझुनवाला ने पहले भी बेचे थे शेयर

कंपनी सूचना के अनुसार, ‘‘इसके अलावा 9 जून और 10 जून, 2025 को अतिरिक्त 12,36,500 शेयर की बिक्री की गई. इस प्रकार नजारा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड में झुनझुनवाला के आज की तारीख में 32,08,620 शेयर है, यानी कंपनी की जारी और चुकता शेयर पूंजी का 3.66% रह गया है.’’

क्या करती है नजारा टेक्नोलॉजीज?

नजारा टेक्नोलॉजीज एक भारतीय कंपनी है, जो मोबाइल गेमिंग, ई-स्पोर्ट्स, स्पोर्ट्स मीडिया और एडटेक में कार्यरत है. इसके लोकप्रिय गेम्स में छोटा भीम, मोटू पतलू, वर्ल्ड क्रिकेट चैंपियनशिप और कैरम क्लैश शामिल हैं. ई-स्पोर्ट्स के क्षेत्र में यह नॉडविन गेमिंग के जरिए इवेंट्स का आयोजन करती है, जबकि स्पोर्ट्सकीड़ा के माध्यम से यह खेल-संबंधित डिजिटल कंटेंट उपलब्ध कराती है. बच्चों के लिए किडोपिया जैसे लर्निंग ऐप्स भी इसका हिस्सा हैं.

कंपनी का कारोबार और उपस्थिति

नजारा टेक्नोलॉजीज का व्यवसाय भारत के साथ-साथ अफ्रीका, मध्य पूर्व और उत्तरी अमेरिका तक फैला है. इसके मासिक सक्रिय यूजर्स की संख्या 100 मिलियन से अधिक है. यह तेजी से बढ़ता डिजिटल गेमिंग और लर्निंग नेटवर्क बना चुका है.

नजारा टेक्नोलॉजीज का वित्तीय प्रदर्शन

  • वित्त वर्ष 2024-25 में नजारा टेक्नोलॉजीज का प्रदर्शन उतार-चढ़ाव भरा रहा.
  • Q4 (जनवरी-मार्च 2025): राजस्व में 95% की जबरदस्त वृद्धि के साथ 520.2 करोड़ रुपये दर्ज किए गए. EBITDA 74% बढ़कर 51 करोड़ और शुद्ध लाभ 90% बढ़कर 15.6 करोड़ रुपये रहा.
  • Q2 (जुलाई-सितंबर 2024): राजस्व 7% बढ़ा, लेकिन शुद्ध लाभ में 33% की गिरावट आई.
  • पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर 2024): ई-स्पोर्ट्स से 8% राजस्व वृद्धि, स्पोर्ट्सकीड़ा की मूल कंपनी एब्सोल्यूट स्पोर्ट्स ने 22% राजस्व और 18% EBITDA ग्रोथ दिखाई.

भविष्य की रणनीति और चुनौतियां

कंपनी ने हाल ही में स्मैश एंटरटेनमेंट और स्पेस एंड टाइम मीडिया का अधिग्रहण किया है, जिससे भविष्य में राजस्व में इजाफे की संभावना है. हालांकि, ऑर्गेनिक ग्रोथ की रफ्तार धीमी और किडोपिया प्लेटफॉर्म पर ग्राहकों की गिरती संख्या चिंता का विषय है.

इसे भी पढ़ें: कौन हैं अंकिता सिंह, क्या करती थीं काम, कितनी होगी सैलरी? सिक्किम से लापता

शेयर बाजार में हाल का प्रदर्शन

नजारा टेक्नोलॉजीज का शेयर 11 जून 2025 को एनएसई पर करीब 0.62% बढ़त के साथ 1,274.00 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी ने पिछले पांच साल के दौरान अपने निवेशकों को 52.51% तक रिटर्न दिया है. 1 अप्रैल 2021 को इसका शेयर करीब 835.35 रुपये के स्तर पर था. इतना ही नहीं, पिछले एक साल के दौरान कंपनी ने निवेशकों को करीब 50.50% तक रिटर्न दिया है. एक साल पहले 11 जून 2024 को इसके शेयर का प्राइस 846.50 रुपये प्रति शेयर था.

इसे भी पढ़ें: 2027 तक भारत में AI का होगा बोलबाला, बाजार पहुंचेगा 17 अरब डॉलर के पार

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel